UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He | यूपी पुलिस में महिलाओं का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है?

UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He: आज की यह पोस्ट उन सभी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है जितनी भी महिलाएं यूपी पुलिस की तैयारी करना चाहती हैं या फिर तैयारी कर रही है और जानना चाहती हैं कि यूपी पुलिस में महिला उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आज हम आपको यूपी पुलिस में महिलाओं का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है, मेडिकल के लिए महिला उम्मीदवारों को कब बुलाया जाता है, मेडिकल टेस्ट में शरीर के कौन-कौन से पार्ट चेक होते हैं और क्या-क्या चेक होता है और किन वजहों से मेडिकल से बाहर होना पड़ सकता है और UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He इसकी हम A to Z संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Read Also :- UP Police Constable Joining Letter Kaise Milta Hai

UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He Highlights

विभाग का नामउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग, लखनऊ
लेख का प्रकारUP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He
पुलिस का प्रकारमहिला पुलिस
पुलिस के लिए महिलाओं का वजन40 किलो से अधिक
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
वेतन/सैलरी30,000 से 40,000 रुपये प्रति माह
ऑफिशल वेबसाइटhttps://uppolice.gov.in/

UP Police Call Letter Milne Ke Baad Kya Kare

UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He: जितनी भी लड़कियां/महिलाएं यूपी पुलिस की तैयारी कर रही है और जानना चाहती हैं कि यूपी पुलिस में महिलाओं का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है तो आज हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे कि कॉल लेटर मिलने के बाद मेडिकल की क्या-क्या प्रक्रिया होती है यह जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों के घर के एड्रेस पर मेडिकल का एक कॉल लेटर भेजा जाता हैं और इसी लेटर में लिखा होता है कि आपका मेडिकल कितनी तारीख को होना है और किस स्थान पर होना है।
  • इसके बाद आपको उसी तारीख को मेडिकल वाली जगह पर कॉल लेटर और अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना होता है।
  • इसके बाद जैसे ही आप सभी केंद्र (Center) पर पहुंच जाएंगे तो वहां पर आप सभी लड़कियों की एक अलग से लाइन लगवा दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको कॉल लेटर और अपनी आईडी दिखाकर अंदर एंट्री लेनी पड़ती है।
  • इसके बाद सभी महिला उम्मीदवारों को एक जगह बिठा दिया जाता है।
  • इसके बाद एक-एक कैंडिडेट को सीरियल नंबर वाइज बुलाया जाता है और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज ले जाने होंगे और सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाने के बाद एक सेट तैयार कर लेना है जो मेडिकल के दौरान जमा कर लिया जाएगा।
  • इधर आपके सभी डॉक्यूमेंट की एक फोटो कॉपी जमा कर ली जाएगी और आपका बायोमेट्रिक भी कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद जैसे ही आपके दस्तावेज जमा कर लेंगे तो आपकी हाइट मापी जाएगी सीधा आपको हाइट मापने वाली जगह पर ले जाया जाता है। UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He
  • जहां पर महिला कांस्टेबल आपकी हाइट अच्छे से मापेगी और आपके सामने पुलिस के बड़े अधिकारी बैठे होते हैं जो पूरी प्रक्रिया पर अच्छे से ध्यान रखते हैं।
  • इसके बाद सभी कैंडिडेट का वजन मापा जाता है इसमें आपका वजन उससे ज्यादा ही होना चाहिए जितना नोटिफिकेशन में बताया गया था अगर 40 किलो बताया गया था तो आपका वजन 40 किलो से कम नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद एक महिला डॉक्टर आपको अलग एक कमरे में ले जाती है और वहां पर आपकी Body की पूरी जांच करती है कि आपकी बॉडी पर कोई सीरियस गाठ तो नहीं है आपको कोई मेजर ऑपरेशन तो नहीं हुआ है और कोई ऐसी कमी तो नहीं है महिला डॉक्टर आपके शरीर की अच्छे से जांच करती है।
  • इसके बाद जैसे ही यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इसके बाद सभी कैंडिडेट का यूरिन टेस्ट होता है।
  • सभी महिला कैंडिडेटों का यूरिन टेस्ट करके यह चेक किया जाता है कि कैंडिडेट कहीं प्रेग्नेंट तो नहीं है।
  • इसके बाद आपकी आंखों का चेकअप होगा अगर आपकी आंखों की रोशनी अच्छी है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है इसमें आपसे थोड़ी दूरी पर एक चार्ट लगा दिया जाएगा इसमें अल्फाबेट और गिनती लिखी होगी और एक पुलिस ऑफिसरआपसे पूछता है कि यह क्या लिखा है वह आपको पढ़कर बताना होता है अगर आप पढ़ कर बता देते हैं तो आप इस टेस्ट में पास हो जाते हैं।
  • इसके बाद आपका कलर विजन टेस्ट होगा जिन भी उम्मीदवार को कलर ब्लाइंडनेस है वह डिफेंस की नौकरी के लिए पात्र नहीं होते हैं हालांकि है बीमारियां बहुत कम लोगों को होती हैं।
  • इसके बाद सभी कैंडिडेट के कानों की जांच की जाती हैं इसके लिए उनके पास एक उपकरण होता है जिससे वह आपके कानों की जांच करते हैं इसके लिए आपके पास साफ रहने चाहिए और आपकी सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए।
  • कानों की जांच करने के तुरंत बाद आपकी एक और जांच होती है इसमें आपके माथे पर एक वाइब्रेटर लगाया जाता है और आपसे पूछा जाता है कि आपको आवाज आ रही है या नहीं इस टेस्ट में लगभग सभी कैंडीडेट्स पास हो जाते हैं।
  • इसके बाद कैंडिडेट की नाक चेक की जाती है की नाक की हड्डी ज्यादा बढ़ी तो नहीं है इस टेस्ट में भी लगभग सभी उम्मीदवार पास हो जाते हैं। UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He
  • इसके बाद सभी कैंडिडेट के दांत चेक किए जाएंगे इसकी लिए आपके 28 दांत सही होने चाहिए अगर आपके किसी दांत में कीड़ा लगा है या आपका कोई डांट नहीं है तो आप दांत के डॉक्टर पर जाकर कीड़े वाली जगह पर मसाला भरवा सकते हैं और जहां पर डांट नहीं है उसकी जगह नकली दांत जिसे डॉक्टर की भाषा में Cap कहते हैं आप Cap लगवा सकते हैं।
  • इसके बाद आपके हाथ चेक कर जाते हैं कि आपका कोई हाथ छोटा-बड़ा तो नहीं है आपके हाथ टेढ़े तो नहीं है अगर आपके बचपन में आपका हाथ टूट गया था और अभी सही हो गया है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।
  • इसके बाद सभी महिला कैंडिडेट के घुटनों की जांच होती है जिस नौकनी टेस्ट कहते हैं इसमें आपके घुटने आपस में मिलाए जाते हैं इसके लिए आपके घुटने आपस में टकराने नहीं चाहिए और ना ही आपके दोनों घुटनों के बीच ज्यादा गैप होना चाहिए इस टेस्ट में भी अधिकतर उम्मीदवार पास हो जाते हैं।
  • इसके बाद आपके पैर के तलवे चेक किए जाएंगे आपके पैर के तलवे फ्लैट नहीं होने चाहिए नॉर्मल होने चाहिए यह परेशानी भी ना के बराबर होती है। UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He

उपरोक्त, जितने भी महिलाएं यूपी पुलिस का मेडिकल टेस्ट देने वाली है तो उन सभी महिलाओं को स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया हमने बताई है कि मेडिकल का कॉल लेटर मिलने के बाद से लेकर आखिरी तक क्या प्रक्रिया रहती है क्या-क्या चेक होता है इन सभी के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी है।

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

सारांश :

आज की यह पोस्ट उन सभी कैंडिडेट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थी जिन्होंने यूपी पुलिस की परीक्षा पास कर ली है और उनका मेडिकल होने वाला है तो उन सभी कैंडिडेट को हमने UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He इसकी A to Z संपूर्ण जानकारी दी है।

उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी से आपको काफी सहायता मिली होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to UP Police Me Female Ka Medical Test Kaise Hota He

यूपी पुलिस में महिलाओं का वजन कितना होना चाहिए?

यूपी पुलिस में महिलाओं का वजन 40 किलो से ज्यादा होना चाहिए जिन महिलाओं का वजन 40 किलो से कम है वह मेडिकल में भर हो जाएंगे।

क्या यूपी पुलिस में महिलाओं का यूरिन टेस्ट भी होता है?

हां बिल्कुल यूपी पुलिस में महिला उम्मीदवारों का यूरिन टेस्ट होता है इस टेस्ट को करके यह चेक किया जाता है कि कहीं महिला कैंडिडेट प्रेग्नेंट तो नहीं है।

Leave a Comment