SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai | एसएससी एमटीएस में कौन-कौन सी नौकरी होती है?

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए आज की पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज हम आपको SSC MTS में कौन-कौन सी नौकरी होती है इस विषय में आपको जानकारी देंगे ताकि आप इस जानकारी के हिसाब से एसएससी एमटीएस का फॉर्म बिना दिक्कत के भर सकें।

जितने भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस का फॉर्म बढ़ना चाहते हैं या फिर उन्होंने फॉर्म भर दिया है तो आज हम उन सभी उम्मीदवारों को SSC MTS Kya Hai, SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai, एसएससी एमटीएस में क्या काम करना होता है और एसएससी एमटीएस में कितनी सैलरी मिलती है इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Read Also :- SSC JE Me Kitne Paper Hote Hai

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai Highlights

विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)
लेख का प्रकारSSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
स्थानभारत (India)
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
योग्यता10वीं पास
वेतनलगभग 20,245/- रुपये
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in/

SSC MTS Kya Hai

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: एसएससी एमटीएस एक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा है जिसका आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल किया जाता है यह एक प्रकार की नॉन टेक्निकल परीक्षा होती है यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों पर सरकारी नौकरी करने का मौका मिलता है।

अगर आसान भाषा में आपको समझाएं तो जितने भी उम्मीदवार 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में SSC MTS का विकल्प उनके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार आसानी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है।

एसएससी एमटीएस (SSC MTS) की सबसे बेहतरीन बात यह है कि जिन छात्रों ने ज्यादा पढ़ाई नहीं करी है वह उम्मीदवार भी दसवीं पास करने के बाद इस परीक्षा को दे सकते हैं और मेहनत करके परीक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Post List In Hindi

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: आज के समय में ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं जो एसएससी एमटीएस का फॉर्म जरूर भरते है क्योंकि इस फॉर्म को भरने के लिए योग्यता भी 10वीं पास मांगी जाती है और एसएससी एमटीएस के फॉर्म हर साल जारी किए जाते हैं और परीक्षा आयोजित की जाती हैइसलिए आज हम आपको एसएससी एमटीएस में कौन-कौन से कोर्स होती है इसकी जानकारी देने वाले हैं जो किस प्रकार है :-

  • ऑपरेटर (Operator)
  • चपरासी (Peon)
  • गेट कीपर (GateKeepers)
  • चौकीदार (Watchman)
  • जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator)
  • माली (Gardener), etc.

SSC MTS Me Kya Kaam Karna Hota Hai

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे हैंऔर जानना चाहते हैं कि एसएससी एमटीएस में नौकरी लगने के बाद आपको क्या-क्या काम करना पड़ सकता है तो इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  • इसमें आपको Maintenance Records करने होते हैं यानी ऑफिस के जो भी दस्तावेज होते हैं उनको आपको संभालना होता है।
  • एसएससी एमटीएस में आपको ऑफिस की सफाई का काम भी करना पड़ सकता है।
  • इसमें आपको रोजाना ऑफिस को खोलने और बंद करना का कार्य भी मिल सकता है।
  • इसमें आपको कैमरा साफ करने और फर्नीचर को साफ करने का काम भी मिल सकता है।
  • इसमें आपको Delivering Post का काम भी मिल सकता है जिसमें आपको जो भी ऑफिशियल दस्तावेज होते हैं उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़ता है।
  • इसमें आपको ड्राइविंग का काम नहीं मिल सकता है यानी आपको ऑफिसर को लाने और ले जाने का काम भी मिल सकता है।
  • इसमें आपको कंप्यूटर का काम भी दिया जा सकता है अगर आपको कंप्यूटर की नॉलेज है तो आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर का काम भी मिल सकता है।

उपरोक्त एसएससी एमटीएस की नौकरी लगने के बाद उम्मीदवारों को इसके अलावा भी कहीं काम करने को मिल सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Post Kya Hai

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: इस पोस्ट में विशेष तौर पर हमने एसएससी एमटीएस के बारे में प्रकाश डाला है लेकिन जब भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस का फॉर्म भरते है तो उन्हें एसएससी एमटीएस हवलदार की भी पोस्ट देखने को मिलती है तो उम्मीदवार सोचते हैं कि एसएससी हवलदार क्या होता है।

तो उन सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे कि एसएससी एमटीएस में आप विभिन्न पदों के लिए जॉब प्राप्त कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने आपको दी है कि आपको MTS में कौन-कौन सी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है और आपको क्या काम करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप हवलदार का फॉर्म भरते हैं तो इसमें आपको सिर्फ हवलदार की ही पोस्ट मिलेगी।

SSC MTS Me Kitni Salary Milti Hai

SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: अगर हम बात करें एसएससी एमटीएस के पद पर नौकरी लगने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी कितनी मिलती है तो आपको बता दे कि SSC MTS में Salary आपकी पोस्टिंग लोकेशन पर निर्भर करती है आपको पोस्टिंग किस एरिया में मिली है जैसे X Cities में सैलरी अलग होती है Y Cities और Z Cities में सैलरी अलग-अलग होती है।

अगर हम बात करें X Cities में उम्मीदवारों को 20,245 रुपये इन हैंड सैलेरी मिलती है वही Y Cities में 18,355 रुपये और Z Cities में 16,915 रुपये सैलरी दी जाती है यह शुरुआती सैलरी है और आगे चलकर इनकी सैलरी में काफी इजाफा भी होता रहता है यह इन हैंड सैलेरी है इसके अलावा इन्हें सरकार द्वारा कई महंगे भत्ते और सरकार द्वारा सुविधा दी जाती है।

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Conclusion :

आज की पोस्ट विशेष तौर पर उन सभी उम्मीदवारों के लिए थी जो कम पढ़े लिखे हैं और उन्होंने अभी 10वीं पास कर रखी है और वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों को हमने एसएससी एमटीएस के बारे में बताया है और SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to SSC MTS Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

एसएससी एमटीएस का पेपर कितने नंबर का होता है?

एसएससी एमटीएस का पेपर सिर्फ 100 अंकों का होता है सबसे पहले आपको परीक्षा देनी होगी जिसका प्रश्न पत्र 100 अंकों का आता है।

एसएससी एमटीएस में प्रमोशन कितने साल में होता है?

एसएससी एमटीएस में प्रमोशन काफी जल्दी होता है नौकरी लगने के बाद आपको पहले प्रमोशन 3 साल के भीतर मिल जाएगा।

क्या ग्रेजुएशन करने के बाद एसएससी एमटीएस का फॉर्म भर सकते हैं?

हां बिल्कुल आप ग्रेजुएशन के बाद भी एसएससी एमटीएस का फॉर्म भर सकते हैं SSC एमटीएस का फॉर्म भरने के लिए योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है लेकिन इससे ऊपर योग्यता वाले सभी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस का फॉर्म भर सकते हैं।

Leave a Comment