UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai: नमस्कार दोस्तों, जितने भी उम्मीदवार यूपी पुलिस में जाने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यूपी पुलिस के मेडिकल में दांतों की जांच कैसे करी जाती है और अगर दांतों में कुछ भी कमी है तो उन्हें कैसे सही किया जाता है।
इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके दांत में कीड़ा लगा है तो आपको क्या करना होगा, दांत में आरआईसीटी करवा रखी है तो क्या करना है, नकली दांत लगवा रखे है, दांत टूट गया है, दांत में मसाला भरवा रखा है या दांतों से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप इन समस्याओं को कैसे दूर कर सकते हैं और कैसे यूपी पुलिस के मेडिकल में पास हो सकते हैं आपको बताने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :- UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai
UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai Highlights
विभाग | उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग, लखनऊ |
पोस्ट | UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai |
योग्यता | 12वीं पास |
आयु सीमा | 18 से 25 वर्ष |
नौकरी का प्रकार | सरकारी नौकरी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uppbpb.gov.in/ |
UP Police Medical Teeth Test
UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai: जितने भी उम्मीदवार यूपी पुलिस का मेडिकल देने वाले हैं लेकिन उनके मन में दांतों को लेकर सवाल है और डर बना हुआ है कि अगर दांत में कीड़ा लगा है, दांत टूटा हुआ है, दांत में CAP लगी हुए है और दांत टेढ़े हैं तो क्या होगा क्या इसकी वजह से मेडिकल से बाहर निकाल देंगे या फिर क्या होगा।
तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको आपके इन सभी सवालों के बारे में जवाब देने वाले हैं और आप कैसे इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं और मेडिकल में पास हो सकते हैं इसके बारे में भी बताने वाले हैं।
दांत में कीड़ा लगा है तो क्या करें?
UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai: दोस्तों ज्यादातर उम्मीदवारों की समस्या दांत में कीड़ा लगने से होती है क्योंकि ज्यादा उम्मीदवारों के दांतों में कीड़ा लग ही जाता है और उम्मीदवार सोचते हैं कि दांत में कीड़ा लगने की वजह से कहीं मेडिकल से बाहर तो नहीं कर दिया जाएगा।
तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके दांतों में कीड़ा लगा हुआ है तो आपको मेडिकल से बाहर नहीं किया जाएगा इसके लिए आपको मेडिकल टेस्ट देने से पहले अपनी नजदीकी अच्छे दांत के डॉक्टर पर जाना होगा और जिस दांत में आपकी कीड़ा लगा है उस दांत में आपको मसाला भरवा लेना है।
दांत में RCT करवा रखी है तो क्या करे?
UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai: जितने भी उम्मीदवारों में अपने दांत में RCT करवा रखी है तो भी आपको मेडिकल में कुछ भी दिक्कत नहीं होने वाली है आपको बस RCT करवा कर दांत पर CAP चढ़ावा लेनी है अगर आर्मी का मेडिकल टेस्ट होता तो शायद आपको दिक्कत होती और आपको भी मेडिकल के लिए भेजा जाता लेकिन यूपी पुलिस के मेडिकल में आपको इससे कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है।
दांत टूट गया है तो क्या करें?
UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai: बहुत से उम्मीदवारों समय का यह सवाल होता है कि मेरा दांत टूट गया है तो क्या मुझे यूपी पुलिस के मेडिकल से बाहर कर दिया जाएगा तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके सामने के सभी दांत सही हैं और आपके पीछे का कोई भी दांत टूट गया है तो अच्छे डॉक्टर पर जाकर उसकी जगह आप नकली दांत लगवा ले।
यूपी पुलिस के मेडिकल में पास होने के लिए आपके सामने के सभी दांत सही होने चाहिए और यदि आपके पीछे का कोई दांत टूट गया है तो आप उसकी जगह नकली दांत लगावा सकते है आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से मेडिकल में पास हो जाएंगे।
यूपी पुलिस मेडिकल में पास होने के लिए दांत की समस्या को कैसे दूर करें?
UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai: जितने भी उम्मीदवार यूपी पुलिस का मेडिकल देने वाले हैं लेकिन उन्हें दांत की कोई भी समस्या है और वह इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं और आसानी से यूपी पुलिस के मेडिकल दे सकते हैं।
- अगर आपके दांत में कीड़ा लग गया है तो आप उसे दांत की सफाई करवा कर वहां पर मसाला भरवा सकते हैं।
- जिन्होंने अपने दांत में आईसीटी करवा रखी है और टोपी करवा रखी है उन्हें मेडिकल में कोई भी समस्या नहीं होगी।
- जिन उम्मीदवारों ने दांत पर cap लगवा रखी है उन्हें भी मेडिकल में कोई भी समस्या नहीं होगी।
- जिन भी उम्मीदवारों के दांत ऊपर नीचे या आगे पीछे हो रखे हैं उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर पर जाना चाहिए उनके पास दांत सीधे करने का एक तरीका होता है उसे तरीके से आप अपने दांत सही करवा सकते हैं।
- अगर आपके सामने के दांत सही हैं और पीछे का कोई भी दांत टूटा है तो आप उसकी जगह पर नकली दांत लगवा सकते हैं और वहां पर डॉक्टर को आपके नकली दांत महसूस नहीं होते तो आप आसानी से मेडिकल में पास हो जाएंगे।
- जिन भी उम्मीदवारों के दांत पीले हो जाते हैं तो उन्हें अच्छे डॉक्टर पर जाकर अपने दांतों की सफाई करवा लेनी है इससे आपके दांत पीले नहीं होंगे।
- यूपी पुलिस के मेडिकल टेस्ट में आपके दांतों की इतनी बारीकी से जांच नहीं करी जाती है इसलिए आप इस मेडिकल में आसानी से पास हो।
सारांश :-
आज की पोस्ट विशेष तौर पर उन सभी उम्मीदवारों के लिए थी जो यूपी पुलिस में जाना चाहते हैं और यूपी पुलिस मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके मन में दांतों को लेकर सवाल आ रहे थे तो आज हमने उन सभी उम्मीदवारों को UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai इसकी संपूर्ण जानकारी दी है।
दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी से आपको काफी सहायता मिली होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसको शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to UP Police Me Teeth Ka Medical Kaise Hota Hai
क्या यूपी पुलिस के मेडिकल में दांत चेक होते हैं?
हां बिल्कुल यूपी पुलिस की मेडिकल में दांतों की जांच की जाती है अगर आपके दांतों में कुछ कमी पाई जाती है तो आपको मेडिकल से बाहर कर दिया जाता है।
क्या नकली दांत लगाकर यह भी पुलिस का मेडिकल पास कर सकते हैं?
हां अगर किसी उम्मीदवार ने नकली दांत लगवा रखा है तो वह आसानी से यूपी पुलिस की मेडिकल में पास हो जाएगा।
Sir aage k do dant chade hue h to koi dikkt hogi kya?
सामने से देखने पर असली लग रहे है क्या 80%