BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai | बीए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं?

BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai: जितने भी उम्मीदवारों ने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास कर ली है और अब वह आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं जिसके लिए वह बीए कोर्स करने का विचार कर रहे हैं और बीए करके अपनी ग्रेजुएशन पूरी करना चाहते हैं तो उन सभी उम्मीदवारों को आज हम BA कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

जितने भी छात्र 12वीं के बाद बीए करना चाहते हैं तो BA कोर्स करने से पहले उनके मन में बहुत से सवाल आते हैं जैसे BA Kya Hota Hai, BA Course Kaise Kare, BA Karne Me Kitna Time Lagta Hai, BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai और BA में हमें कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं तो आज हम आपको इस विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Read Also :- BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi

BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai Overview

कोर्स का नामबैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA)
पोस्टBA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai
कोर्स करने के लिए योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
BA Full FormBachelor of Arts
डिग्री का प्रकारस्नातक (Graduate)
कोर्स की अवधि4 साल
आधिकारिक वेबसाइटhttps://admission.uod.ac.in/

BA Kya Hota Hai

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स यानी बीए (BA) एक स्नातक पाठ्यक्रम कोर्स है जिसे इंग्लिश में बैचलर आफ आर्ट्स और हिंदी में कला स्नातक कहते हैं यह शिक्षा का प्रथम स्तर माना जाता है इस BA कोर्स में आपको कई विषय को ज्ञान प्रदान किया जाता है यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स माना जाता है इस कोर्स में हर साल लाखों छात्र एडमिशन लेते हैं और खुद के करियर को आगे बढ़ाते हैं।

बीए कोर्स का बहुत महत्व है इस कोर्स का शिक्षा का पहला स्टार कहा जाता है यह कोर्स सामाजिक मुद्दे, इतिहास, देश की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, भूगोल आदि के लिए काफी अच्छा माना जाता है इस कोर्स को करने के लिए छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए यह कोर्स पहले 3 साल का हुआ करता था और अब 2024 में यह कोर्स 4 साल का होता है।

BA Me Kitne Subject Hote Hai

BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai: जितने भी अभ्यर्थी 12वीं के बाद बीए करने की सोच रहे हैं और बीए करना चाहते हैं लेकिन BA में एडमिशन लेने से पहले आप यह जानना चाहते हैं कि बीए में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं तो आपको बता दें कि बीए कोर्स में लगभग 20 से ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं।

हालांकि अभ्यर्थी जिन भी सब्जेक्ट को पढ़ना चाहते हैं वह उन सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं वैसे तो BA Course में काफी सब्जेक्ट होते हैं लेकिन इनमें से आपको किन्हीं तीन सब्जेक्ट को BA में पढ़ना होता है बीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में हम आगे जानेंगे।

BA Me Kon Kon Se Subject Hote Hai

BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि BA में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो जैसे कि हमने आपको बताया कि बीए कोर्स में लगभग 20 से ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं और यह कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  • हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
  • अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy)
  • अर्थशास्त्र (Economic
  • भूगोल (Geography)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
  • गृह विज्ञान (Home Science)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • राजनीतिक शास्त्र (Political Science)
  • लोक प्रशासन (Public Administration)
  • इतिहास (History)
  • सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • सामान्य अंग्रेजी (General English)
  • राजस्थानी (Rajasthani)
  • पर्यावरणीय अध्ययन (Environment Studies)

BA Karne Me Kitna Time Lagta Hai

BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai: ज्यादातर छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि बीए कोर्स कंप्लीट करने में कितना समय लगता है तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि पहले बीए कोर्स 3 साल का होता था।

लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत अब बीए कोर्स की समय अवधि बढ़ा दी गई है और अब बीए डिग्री कोर्स 4 साल का हो गया है यानी यदि आप 2024 में बीए कोर्स में प्रवेश लेते हैं तो आपको 4 साल का b.a कोर्स करना होगा और 4 साल बाद आपकी बीए की डिग्री कंप्लीट होगी।

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Conclusion :

जितने भी अभ्यर्थी 12वीं के बाद बीए कोर्स करना चाहते हैं या फिर BA कोर्स कर रहे हैं तो उन सभी उम्मीदवारों को हमने बीए कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to BA Me Kaun Kaun Se Subject Hote Hai

क्या बीए करने के बाद टीचर बन सकते हैं?

हां बिल्कुल आप बीए कंप्लीट करने के बाद टीचर बन सकते हैं इसके लिए आपको BA करने के बाद टीचिंग से जुड़ा कोई कोर्स करना होगा।

क्या बीए करने के बाद सरकारी नौकरी मिलती है?

हां बिल्कुल बीए करने के बाद सरकारी नौकरी के बहुत सारे विकल्प हैं बीए करने के बाद आप अच्छे पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और आप UPSC परीक्षा क्रैक करके आईपीएस या कलेक्टर भी बन सकते हैं।

Leave a Comment