SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai | एसएससी सीजीएल में कितने एग्जाम देने होते हैं?

SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai: जितने भी अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है जितने भी छात्र जानना चाहते हैं कि एसएससी सीजीएल में कितने पेपर देने होते हैं तो आज का यह लेख आप लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि आज हम आपको इस विषय में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि एसएससी सीजीएल में कितने टियर होते है, एग्जाम कितने मार्क्स का होता है, पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को कितना समय दिया जाता है और SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai अगर आप इन सभी के बारे में जानना चाहते थे तो आज हम आपको इन सभी के बारे में बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :- SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai Highlights

Department Nameकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पोस्ट का प्रकारSSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai
आयु सीमा18 से 32 वर्ष
योग्यतास्नातक उत्तीर्ण (Graduate)
CGL Full FormCombined Graduate Level
पेपरों की संख्या7 Paper
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in/

SSC CGL Kya Hai

SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai: एसएससी सीजीएल एक प्रमुख परीक्षा है जिसके लिए हर साल लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं इस परीक्षा का आयोजन भारतीय स्तर पर होता है यह परीक्षा कक्षा स्तर के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए करवाई जाती है इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है यह परीक्षा ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए करवाई जाती है।

SSC CGL Me Kitne Paper Dene Hote Hai

SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai: एसएससी सीजीएल में कुल 4 टियर होते हैं यानी कुल 4 टियर में परीक्षा आयोजित करवाई जाती है अब उम्मीदवार सोच रहे होंगे कि 4 टियर में से किस टियर में कतने पेपर करवाए जाते हैं और कौन से टियर में परीक्षा किस प्रकार आयोजित करवाई जाती है इन सभी विषय की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं :-

  • Tier-1: टियर – 1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जाती है यानी टियर-1 में पहला पेपर ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर पर करवाया जाता है और यह पेपर 200 नंबर का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी एक क्वेश्चन दो नंबर का होता है और इस पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
  • Tier- 2: टियर- 2 में टोटल चार पेपर देने होते हैं जो कि 800 नंबर के होते हैं और इन चारों पेपर में कुल 500 क्वेश्चन पूछे जाते हैं यह सभी पेपर कंप्यूटर आधारित होते है यानी यह सभी पेपर कंप्यूटर पर ही ऑनलाइन माध्यम से करवाएं जाते है।
    • जिसमें पेपर 1 में 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और यह पेपर 200 नंबर का होता है, पेपर 2 में 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और यह पेपर 200 नंबर का होता है पेपर 3 में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 200 नंबर का होता है पेपर 4 में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 200 नंबरों का होता है।
  • Tier- 3: टियर 3 में एक पेपर होता है और यह पेपर ऑफलाइन माध्यम से होता है यह पेपर पेन और पेपर के माध्यम से होता है यह पेपर 100 नंबर का होता है जिसमें सामान्य उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाता है।
  • Tier- 4: टियर 4 में Computer Proficiency Test (CPT) होता है इसके लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाता है।

Some Importants Links

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Conclusion :

जितने भी अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं और उनके मन में यह सवाल आ रहा था कि SSC CGL क्या है और SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय में संपूर्ण जानकारी दी है।

छात्रों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs- SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai

क्या डिप्लोमा वाले एसएससी सीजीएल का पेपर दे सकते हैं?

नहीं एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास होना चाहिए या उम्मीदवार ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में होना चाहिए तभी वह एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने के लिए पात्र होगा।

एसएससी सीजीएल में कुल कितने पेपर होते हैं?

एसएससी सीजीएल में कुल चार टियर होते हैं जिसमें टियर 1 में एक पेपर देना होता है और टियर 2 में 4 पेपर देने होते हैं, टियर 3 में एक पेपर होता है और टियर 4 में भी केवल एक पेपर होता है।

Leave a Comment