UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai: नमस्कार दोस्तों, जितने भी उम्मीदवार यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं और यूपी पुलिस अस्सिटेंट रेडियो ऑपरेटर के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट उन सभी उम्मीदवारों के लिए है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर ट्रेनिंग के बारे में बताने वाले हैं।
आज हम बात करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग कैसे होती है, उनकी ट्रेनिंग में क्या-क्या करवाया जाता है, ट्रेनिंग के दौरान कितनी सैलरी मिलती है, उनकी ट्रेनिंग किन-किन ट्रेनिंग सेंटरों में करवाई जाती है और UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai इन सभी के बारे में हम विस्तार से बताने वाले हैं।
Read Also :- UP Police Constable Salary Kitni Hai
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai Highlights
पद का नाम | अस्सिटेंट रेडियो ऑपरेटर |
लेख का प्रकार | UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai |
राज्य | उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) |
सैलरी/वेतन | 30 हजार प्रति माह |
ट्रेनिंग की अवधि | कुल 10 महीने |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uppolice.gov.in/ |
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Shuru Hoti Hai
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai: अगर हम बात करें असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग कैसे शुरू होती है तो आपको बता दें कि जैसे ही उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर मिल जाता है तो उन्हें जॉइनिंग लेटर और अपने सभी दस्तावेज लेकर ट्रेनिंग सेंटर जाना होता है और ट्रेनिंग सेंटर कौन-सा है इसकी जानकारी भी आपके जॉइनिंग लेटर पर लिखी होती है।
- आमद/हाजिर: ट्रेनिंग सेंटर में जाकर सबसे पहले आपको अपने आप को अमाद/हाजिर कराना होता है यानी आपके जॉइनिंग लेटर पर जो तारीख लिखी होगी उस तारीख को आपको अपने ट्रेनिंग सेंटर पर हाजिर होना होगा जिसमें आपको अपने सभी दस्तावेज वेरीफाई करवाने होते हैं जिसके बाद आपको उस्ताद/ट्रेनर से मिला दिया जाएगा।
- हॉस्टल: जैसे ही आप हाजिर हो जाते हैं इसके बाद आपको अपनी दस्तावेज सत्यापन करवाने होते हैं और आपको एक उस्ताद दे दिया जाता है जिसके नीचे 15 से 20 उम्मीदवार होते हैं और आपको एक हॉस्टल भी दे दिया जाता है जिसमें आपकी रहने की व्यवस्था होती है।
- टोली नंबर/चेस्ट नंबर: इसके बाद आपको टोली नंबर और चेस्ट नंबर दे दिया जाता है टोली नंबर ट्रेनिंग के दौरान मिलता है क्योंकि ट्रेनिंग में बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं इसलिए टोलियां बना दी जाती है एक-एक टोली में 15 से 20 उम्मीदवार होते हैं इसी प्रकार आपकी भी एक टोली बना दी जाएगी जिसमें 15 से 20 उम्मीदवार होंगे और आपको चेस्ट नंबर दे दिया जाएगा क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान के चेस्ट नंबर ही आपकी पहचान होगी।
- मेस एडवांस सुविधा: ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को मेस सुविधा भी मिलती है हालांकि मेस सुविधा आपके अनुसार निर्धारित की जाती है इसका खर्चा भी आपको ही देना पड़ता है आपके टोली में जितने भी मेंबर हैं उन सभी को निर्धारित करना होता है कि उन्हें खाना क्या है उसी के हिसाब से खाना मिलता है।
UP Police Assistant Radio Operator Traning Daily Routine
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai: अगर हम बात करें कि यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर को ट्रेनिंग के दौरान रोजाना क्या-क्या करना होता है यानी सुबह से लेकर रात तक आपका डेली रूटीन क्या रहता है तो इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- इस ट्रेनिंग के दौरान आपको रोजाना सुबह 4:30 बजे से लेकर 5:00 बजे से पहले उठना होता है शुरुआत में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है और शुरुआत में आपके ट्रेनर आपको उठाने में मदद कर सकते हैं।
- इसके बाद सबसे पहले आपको ग्राउंड पर जाना होगा जहां पर आपकी रनिंग करवाई जाएगी और दौड़ कितनी करनी है यह आपके ट्रैनर पर निर्भर करेगा अनुमानित आपको रोजाना 2 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी।
- इसके बाद आपकी पीटी (PT) वगैरा करवाई जाएगी।
- इसके बाद आपको अपने हॉस्टल आ जाना है जहां पर आपको खाना मिलेगा इस ट्रेनिंग में आपको नाश्ता ज्यादा नहीं मिलता आपको सिर्फ दलिया वगैरा मिल सकता है।
- इसके बाद आपकी क्लास शुरू हो जाएगी जिसमें आपको MOS ट्रेनिंग दी जाएगी इस ट्रेनिंग में ज्यादा कुछ नहीं होता इसमें आपको रेडियो डिवाइस की कोडिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है और यह क्लास 2:00 बजे तक चलेगी।
- इसके बाद दोपहर 2:00 बजे तक आपकी क्लास खत्म होगी तो आपको वापस अपने हॉस्टल आ जाना है वहां पर आपको खाना तैयार मिलेगा आपको खाना पीना खा लेना है।
- फिर आपको 4:00 बजे आपको फिर से ग्राउंड पर आ जाना है यहां 4:00 बजे से लेकर 6:30 बजे तक आपकी ट्रेनिंग होगी जिसमें आपकी पीटी, रनिंग और बाकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
- इस ट्रेनिंग में आपको हफ्ते में दो बार शनिवार और सोमवार को फायरिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
- जैसे ही शाम की ट्रेनिंग समाप्त हो जाएगी आपको हॉस्टल में जाना होगा जहां पर आपको खाना पीना मिल जाएगा ध्यान रहे ट्रेनिंग में आपको खर्चा खुद उठाना पड़ेगा।
- 9:00 बजे के बाद आप बिल्कुल फ्री हो जाएंगे इस दौरान आप कुछ भी कर सकते हैं आप फैमिली में फोन पर बात कर सकते हैं नहा सकते हैं।
- आखिर में सोने से पहले आप सभी की गिनती होगी आपकी उस्ताद सभी उम्मीदवारों की गिनती करेंगे कि कोई उम्मीदवार काम तो नहीं है या कोई उम्मीदवार गायब तो नहीं हो गया है या कोई भी उम्मीदवार भाग तो नहीं गया है आखिर में आपकी रोजाना गिनती जरूर होगी।
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kitne Mahine Ki Hoti Hai
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai: जितने भी अभ्यर्थी यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग के बारे में जानना चाहते हैं कि उनकी ट्रेनिंग कितने महीने की होती है उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें टोटल ट्रेनिंग 10 महीने की होती है इसमें आपकी 6 महीने की ट्रेनिंग होम डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर में होती है और बाकी चार महीने की ट्रेनिंग पुलिस हेडक्वार्टर में करवाई जाती है।
UP Police Assistant Radio Operator Traning Center
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग कहां-कहां करवाई जाती है तो उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 8 ट्रेनिंग सेंटर हैं जिनमें उनकी ट्रेनिंग आयोजित कराई जाती है इन ट्रेनिंग सेंटरों की जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- PTC मुरादाबाद
- PTC सीतापुर
- PTC गोरखपुर
- PTC उन्नाव
- PTC मेरठ
- PTC चुनार/मिर्जापुर
- PTC जालौन
- PTC सुल्तानपुर
UP Police Assistant Radio Operator Ko Training Per Kitni Salary Milti Hai
UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि यूपी पुलिस अस्सिटेंट रेडियो ऑपरेटर को ट्रेनिंग के दौरान कितना वेतन मिलता है तो आपको बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान आपको 30,000/- रुपये हर महीना वेतन मिलेगा और ट्रेनिंग के दौरान आपको कैंटिंग में जो खाना मिलेगा उसका पैसा आपको खुद देना पड़ेगा।
सारांश :-
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने अप पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग कैसे होती है, ट्रेनिंग में क्या-क्या करवाया जाता है, ट्रेनिंग के दौरान कितनी सैलरी मिलती है और ट्रेनिंग कहां पर करवाई जाती है इन सभी विषयों के ऊपर प्रकाश डाला है आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
FAQs- UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai
यूपी पुलिस अस्सिटेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?
यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग 10 महीने की होती है जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग आपके होम डिस्ट्रिक्ट में करवाई जा सकती है बाकी वचन महीने की ट्रेनिंग पुलिस हेडक्वार्टर में करवाई जा सकती है।
यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर को ट्रेनिंग के दौरान कितनी सैलरी मिलती है?
यूपी पुलिस अस्सिटेंट वीडियो ऑपरेटर को ट्रेनिंग के दौरान ₹30000 हर महीने सैलरी मिलती है।
क्या यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग में खाने के पैसे देने पड़ते हैं?
हां बिल्कुल अगर आप यूपी पुलिस असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं तो इसमें आपको खाने का खर्चा खुद उठाना पड़ेगा।