UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai: दोस्तों बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर का मेडिकल कैसे होता है क्योंकि यह सवाल ज्यादातर उम्मीदवारों के मन में रहता ही है और उम्मीदवारों को यह जानकारी कहीं नहीं मिल पाती इसलिए आज हम आपको इस विषय में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
आप सभी को बता दें कि यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है यह जानना काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जिस नौकरी की तैयारी आप कर रहे हो और आपकी सभी चीज फाइनल हो जाती है लेकिन यदि आपने मेडिकल के बारे में अच्छे से नहीं जाना तो आपकी तैयारी करने का कुछ फायदा नहीं है।
इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है ताकि अगर आप में इनमें से कोई सी भी कमी होती है तो आप पहले से उस कमी को पूरी करने का प्रयत्न कर सकते हैं ताकि आपको आगे कोई भी समस्या ना हो तो चलिए UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai इसके बारे में जानते हैं।
Read Also :- UP Police Assistant Radio Operator Ki Traning Kaise Hoti Hai
UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai Overview
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ |
लेख का प्रकार | UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai |
पद का नाम | पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
सैलरी | लगभग 53,600 रुपये |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uppolice.gov.in/ |
Radio Head Operator Ka Medical Kaise Hota Hai
UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai: बहुत से उम्मीदवार यह मानते हैं कि यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर का मेडिकल काफ़ी कठिन होता है लेकिन उनका यह सोचना काफी हद तक गलत साबित होता है क्योंकि रेडियो ऑपरेटर का मेडिकल इतना कठिन नहीं होता है जितना उम्मीदवार सोचते हैं आर्मी, एसएससी, यूपी पुलिस कांस्टेबल इन सभी पदों जैसा रेडियो ऑपरेटर का मेडिकल नहीं होता है।
पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर में उम्मीदवारों का सामान्य मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें सुनने की क्षमता, देखने की क्षमता और बाकी शरीर के अंगों की जांच की जाती है बाकी इस पोस्ट के माध्यम से हम हम जानेंगे कि यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर के मेडिकल में शरीर के किन-किन अंगों की जांच की जाती है और मेडिकल कैसे होता है।
UP Police Radio Operator Medical Test in Hindi
UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai: जितने भी उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर के मेडिकल टेस्ट में शरीर के किन-किन अंगों की जांच होती है और किस प्रकार होती है तो इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- Blooe Test: इसमें आपका ब्लड टेस्ट होता है और यह ब्लड टेस्ट कुछ सेंटरों पर ही होता है यह कुछ ही सेंट्रो पर होता है जिसमें JTC मुरादाबाद और लखनऊ शामिल है अगर आपका मेडिकल टेस्ट इन सेंटर पर जाता है तो आपका Blood Test होगा जिसमें आपके Blood के सैंपल लेकर Sugar, हीमोग्लोबिन, Fever,TyFide, Maleriya जैसी बीमारियों की जांच की जाती है।
- Foot Test: इसमें आपके पैर के तलवे की जांच होती है यानी अगर आपके पैर का तलवा सपाट है तो आपको मेडिकल इशू आ सकते हैं और अगर आपके पैर के तलवे में जगह है तो आप इस टेस्ट में पास हो जाएंगे इस टेस्ट में 90% से 95% छात्र पास हो जाते हैं यह प्रॉब्लम बहुत ही कम लोगों को होती है।
- Eye Test: इसमें आपकी आंखों की जाती यह जांच 2 प्रकार से की जाती है एक आपको चार्ट दिखाया जाता है दूसरा कलर ब्लाइंडनेस चार्ट में आपको एक चार्ट दिखाया जाता है जिसे आपको 20 फीट की दूरी से सही सही पढ़ना होता है इसके बाद आपका कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट होता है।
- Ear Test: इसमें आपके कानों की जांच करी जाती है आपके कानों में गंदगी नहीं होनी चाहिए आपको कान की कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए और आपके सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए।
- Height For Male: इसमें आपकी हाइट मापी जाती है जिसमें सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए वही अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों की हाइट 160 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
- Height For Female: इसमें सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं की हाइट 147 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
- Weight For Female: यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर में महिलाएं वजन कम होने के कारण बहार निकल जाती हैं टेस्ट पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों का वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।
- Chest: छाती की मपाई सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों की होती है जिसमें सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों की छाती 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए और फूलने के बाद 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए वही अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों की छाती 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए और फूलने के बाद 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- दांतों की जांच: इसमें उम्मीदवारों के दातों की जांच की जाती है उम्मीदवारों के दांत साफ होने चाहिए दांतों में गैप नहीं होना चाहिए और किसी भी दांत में कीड़ा नहीं लगा होना चाहिए यदि किसी दांत में कीड़ा लगा हुआ है तो वह दातों को साफ करवा कर इसमें मसाला भरवा सकते हैं और यदि किसी उम्मीदवार का दांत नहीं है तो वह उधर Cap (नकली दांत) लगवा सकते हैं कोई दिक्कत नहीं होती है।
- नाक की जांच: इसमें आपकी नाक की जांच होती है डॉक्टर आपकी नाक में टॉर्च मार के चेक करते हैं कि आपकी नाक में कोई दिक्कत तो नहीं है या आपको सांस लेने में दिक्कत तो नहीं है यह सभी सामान्य जांच होती है।
- Other Test: इसमें आपका चेस्ट एक्स-रे होता है यह कुछ ही केंद्र पर होता है इसमें यह चेक करा जाता है कि आपकी कोई हड्डी टूटी तो नहीं है और 6 उंगली वाले भी इसमें पास होते हैं और इसमें आपकी इंटरनल पार्ट्स भी चेक करे जाते हैं यह सभी सामान्य जांच होती है।
UP Police Radio Operator Ki Salary Kitni Hoti Hai
UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai: अगर हम बात करेंकि यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर की सैलरी की तो आपको बता दें की यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर की जॉब लेवल 6 की होती है और इसका ग्रेड पे 4,200 रुपये है और अगर हम बात करें इसकी बेसिक पे की तो इसको बेसिक पे 35,400 रुपये मिलता है और महंगाई भत्ता 50% है जो करीबन 17,700 के लगभग है।
इसके अलावा इन्हें HRA के 4,000 रुपये मिलते हैं और यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर को भोजन के लिए 1875 रुपये मिलते हैं पहले रेडियो हेड ऑपरेटर को भोजन के लिए 1,500 रुपये मिलते थे और अब यह बढ़कर 1875 रुपये हो गए है इसके अलावा kit मैनेजमेंट यानी वर्दी धुलाई के लिए हर महीने ₹280 मिलते हैं।
इसके अलावा ऊपर बताई गई राशि में से 5,310 यानी 10% NPS कटता है और सब कुछ काटकर एक यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर को शुरुआत में लगभग 53,600/- रुपये के आसपास सैलरी मिलती है और इस सैलरी में वृद्धि होती रहती है।
सारांश :
आज की यह पोस्ट उन सभी छात्रो के लिए थी जो UP Police Radio Operator की तैयारी कर रहे है और परीक्षा देने के बाद वह यह जानना चाहते है कि UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai तो आज हमने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।
FAQs Related to UP Police Radio Operator Medical Kaise Hota Hai
क्या 12वीं पास यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर बन सकते हैं?
हां बिल्कुल 12वीं पास उम्मीदवार यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर पेपर बन सकते हैं लेकिन रेडियो हेड ऑपरेटर बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक/ दूरसंचार/ इलेक्ट्रॉनिक/ कंप्यूटर विज्ञान/ आईटी/ मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा करना होगा।
क्या यूपी पुलिस रेडियो हेड ऑपरेटर का मेडिकल कठिन होता है?
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का मेडिकल टेस्ट सामान्य होता है इसमें आपके शरीर के अंगों की जांच की जाती है।