SSC MTS Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: जितने भी उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस का फॉर्म भर दिया है और एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर एसएससी एमटीएस में पास होने के लिए उन्हें परीक्षा में कितने नंबर लाने होंगे तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
हर साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर एसएससी एमटीएस की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए पूरे भारतवर्ष से लाखों उम्मीदवार फॉर्म भरते हैं क्योंकि इस form को भरने के लिए उम्मीदवार से दसवीं पास योग्यता मांगी जाती है इसलिए उम्मीदवार भर चढ़कर इस फॉर्म को भरते हैं आज हम आपको SSC MTS Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye इसके बारे में बताने वाले हैं।
Read Also :- एसएससी एमटीएस में कौन-कौन सी नौकरी होती है, जानिए
SSC MTS Kya Hota Hai
एसएससी एमटीएस केंद्र सरकार की एक सरकारी नौकरी होती है जो भारत सरकार की विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप सी के पदों के लिए नियुक्ति करती है इसमें आपको हवलदार और एमटीएस की नौकरी मिलती है इसकी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए इसमें आपको कई विभिन्न प्रकार के काम करने होते हैं इसमें उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अधीन आने वाली सरकारी नौकरी प्रदान करी जाती है।
SSC MTS Exam Pattern Kaise Hota Hai
SSC MTS Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: अगर आप एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दे कि एसएससी एमटीएस परीक्षा में दो सत्र होते हैं जिसमें सत्र वन और सत्र 2 दोनों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जाती है।
सत्र एक में संख्यानात्मक, गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता, समस्या समाधान जैसे प्रश्न शामिल होते हैं वहीं सत्र 2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा जैसे होते हैं प्रत्येक सत्र में 45 मिनट का समय दिया जाता है प्रत्येक सब्जेक्ट में 100 पूछे जाते हैं और कुल 40 होते हैं प्रत्येक विषय में से सज अंक का क्वेश्चन आता है और कल 120 नंबरों का और कल सत्र बन में 120 नंबर का पेपर होता है जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
सचिन तुम्हें सामान्य जागरूकता अंग्रेजी भाषा और समझ जाए जैसे विश्व में से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक विषय में से 25% पूछे जाते हैं और कल 50% पूछे जाते हैं और एक परसेंट दो नंबर का होता है इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है जिसमें गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाता है और इस परीक्षा को भी इस परीक्षा में भी उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाता है।
SSC MTS Passing Marks
SSC MTS Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: एसएससी एमटीएस की परीक्षा देने से पहले जितने भी उम्मीदवार यह सोच रहे हैं कि आखिर एसएससी एमटीएस में पास होने के लिए किस वर्ग के उम्मीदवारों को कितने नंबर लाने होते है और आखिर नंबर लाने के बाद उम्मीदवार को जोइनिंग लैटर मिल जाता है या नहीं तो इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं :-
वर्ग (Category) | न्यूनतम क्वालीफाइंग प्रतिशत | कुल अंक में से न्यूनतम |
---|---|---|
सामान्य (GEN) | 30% | 90 में से 27 अंक |
ओबीसी / EWS | 25% | 90 में से 22.5 अंक |
SC/ST/अन्य | 20% | 90 में से 18 अंक |
उपरोक्त नंबर और प्रतिशत केवल क्वालीफाई करने के लिए है एवं MTS में चयन के लिए इससे कहीं अधिक अंक लाने होते हैं जोकि हर साल अलग अलग हो सकता हैं।
SSC MTS में सेलेक्शन के लिए कितने नंबर लाने चाहिए?
SSC MTS Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: अगर आपने भी SSC MTS का फॉर्म भरा है और आप इसकी तैयारी कर रहे है और साथ ही आप यह सोच रहे है कि SSC MTS में सेलेक्शन के लिए कितने नंबर लाने पड़ते हैं तो आपको स्पष्ट बता दे कि परीक्षा में सिलेक्शन के लिए कितने नंबर चाहिए यह तय नहीं होता और हर साल इसके नंबरों में बदलाव होते रहता है पिछले साल के आकडे कुछ इस प्रकार हैं।
वर्ष 2023 में सभी वर्ग के उम्मीदवारो की कट- ऑफ
- सामान्य वर्ग (GEN) – 78 से 82
- ओबीसी वर्ग (OBC) – 75 से 78
- अनुसूचित जाति (SC) – 70 से 75
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 65 से 70
- EWS – 75 से 80
उपरोक्त यह आकडे साल 2023 के अनुसार है और इनमे हर साल बदलाव भी होता हैं इसलिए आप पूरी मेहनत से अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
FAQs Related to SSC MTS Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye
SSC MTS का पेपर कितने नंबर का होता है?
SSC MTS का पेपर (दो सेशन को मिलाकर) कुल 270 अंक का होता है।
क्या SSC MTS में इंटरव्यू भी होता हैं?
नहीं, SSC MTS में किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं देना होता परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को जोइनिंग मिल जाती हैं।