UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika: नमस्कार छात्रों, अगर आप भी यूपी बोर्ड के छात्र हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी कड़ी मेहनत से कर रहे हैं और आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखनी चाहिए तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप अपनी परीक्षा अच्छे तरीके से दे सकें।
आपको बता दे कि UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika आपके रिजल्ट को तय करता है आपने देखा होगा की बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें बोर्ड परीक्षा का कुछ अनुभव नहीं होता और वह बोर्ड परीक्षा में गलत तरीके से पेपर लिखकर आते हैं जिसकी वजह से वह परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाते हैं और कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जोकि फेल हो जाते हैं।
Read Also :- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?
UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika Highlights
बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) |
आर्टिकल | UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika |
राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
कक्षा | 10th-12th |
परीक्षा का प्रकार | बोर्ड परीक्षा (Board Exam) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upmsp.edu.in/ |
UP Board Me Copy Kaise Likhe | UP Board Me Paper Kaise Likhe
UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika: विद्यार्थियों, जैसा कि आप सभी को पता है कि बोर्ड की परीक्षा कितनी कठिन होती है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि पेपर कैसे लिखा जाए यह इसी पर निर्भर करता है कि आपको कितने नंबर मिलेंगे।
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि पूरी कॉपी भर आओ और आपको अच्छे नंबर मिल जाएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए आज हम आपको इन्हीं सभी विषयों के बारे में बताने वाले हैं और आपको कुछ तरीके भी बताएंगे जिससे आप यूपी बोर्ड में अच्छे तरीके से कॉपी लिखकर आ पाएं और बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर सकें।
How to Write Copy in UP Board Exam | UP Board me copy likhne ka tarika
UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika: यूपी बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें यह तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन इसके अलावा अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता तो उस जगह आपको क्या लिखकर आना चाहिए हम आपको इसके बारे में भी बताने वाले हैं अगर आपको कुछ भी नहीं आता तो भी आप अच्छे अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम आपको सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं ताकि आप अपनी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सके बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिन्हें अगर बोर्ड परीक्षा में कुछ नहीं आता तो वह गाना लिख आते हैं और फिर दुखी भरी कहानी लिख देते हैं ऐसे स्टूडेंट के लिए भी मेरे पास कुछ टिप्स है।
UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika: जो हम आपको अंतिम में बताने वाले हैं और यह सब कुछ स्टूडेंट इस लिए भी लिख आते हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखी जाती हैं और यह सब एक एग्जामिनर के ऊपर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
1. Copy का पहला पेज ध्यान पूर्वक सही-सही भरें:
- आप चाहे किसी भी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हो सबसे महत्वपूर्ण कॉपी का पहला पेज होता है पहले पेज पर आपको उन प्रश्नों के उत्तर का जवाब लिखना चाहिए जो आपको अच्छे तरीके से आते हो।
- सबसे पहले पेज में कोई भी गलती ना हो सके इसका महत्वपूर्ण ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर कोई भी गलती हो जाती है तो आपको दूसरी कॉपी नहीं मिलने वाली है आपको उसी कॉफी पर काट-कर सुधार करना होगा।
- क्योंकि आपकी कॉपी के पहले पेज पर ही अगर काट-कूट हो जाएगी और आपकी कॉपी चेक होने के लिए शिक्षक के पास जाएगी तो शिक्षक पर आपका फर्स्ट इंप्रेशन बहुत खराब जाएगा।
1. जो आता है उसे सबसे पहले लिखें:
- छात्रों बोर्ड परीक्षा में सबसे पहले आपको उन प्रश्नों का उत्तर लिखना चाहिए जिन प्रश्नों का उत्तर आपको आता हो।
- इसलिए जो सवाल आपको आते हो उनको पहले लिख देना चाहिए सभी आंसर लिखने के बाद आखिर में आपको उन प्रश्नों का उत्तर सोच कर और याद करके लिखने का प्रयास करना चाहिए जिन्हें आपने पहले छोड़ दिया था।
3. कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें:
- बोर्ड पेपर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको कुछ भी गलती होने पर कॉपी में ज्यादा काट-कूट नहीं करनी चाहिए।
- बोर्ड कापी में ज्यादा काट-कूट करने से कॉपी दिखने में बहुत ही खराब लगती है और इसलिए कॉपी चेक करने वाले टीचर को इससे दिक्कत होती है इसलिए टीचर आपके नंबर काट लेते हैं।
4.पॉइंट और हेडिंग डालकर लिखें उत्तर:
- प्रश्नों का उत्तर देते समय आपको सबसे महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना है कि आपको जो भी उत्तर लिखना है उसमें पॉइंट जरूर डालने हैं।
- पॉइंट, हेडिंग और सब हेडिंग के साथ आपको दीर्घ उत्तरीय सवालों का जवाब लिखना चाहिए यह सबसे प्रभावशाली तरीका होता है।
- इसकी वजह से कॉपी साफ दिखती है और टीचर को पढ़ने में आसानी होती है और वह अच्छे से कॉपी चेक कर पाते हैं।
5. एक भी Question ना छोड़े:
- Board Exam mein copy kaise likhe इसका पांचवा महत्वपूर्ण बिंदु इस पर आधारित है कि अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता और आप उस सवाल को छोड़ देते हैं तो आपका इसका कोई भी नंबर नहीं मिलेगा।
- इसलिए बोर्ड परीक्षा में आपको अगर प्रश्न का जवाब नहीं आता तो आपको याद करके थोड़ा बहुत बना कर लिख देना है इससे आपको कुछ न कुछ नंबर तो जरूर मिल जाएंगे।
- आपको सवाल का जवाब नहीं आता है तब भी आपको उन प्रश्नों को दो-तीन बार पढ़ना है और जो भी आपके मन में उससे जुड़ा आता है आपको वह बना-बनाकर लिख आना है।
यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे भरें | Board Paper me copy kaise bhare
UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika: ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो अपनी कॉपी गलत-गलत भर आते हैं लेकिन हम आपको जो तरीका बताने वाले है अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो आप अपनी कॉपी अच्छे से भरकर आ सकते हैं इसलिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपनी कॉपी अच्छे से भर सकते हैं यह तरीके कुछ इस प्रकार है :-
- आपको यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखते समय पहले अपनी कॉपी को एकदम साफ रखना पड़ेगा और सबसे पहले आपको सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लेना है।
- इसके बाद जब आप प्रश्न करने जाएंगे तो लिखने का प्रयास करेंगे जैसे कि आपसे पूछा गया है कि गुरुत्वाकर्षण क्या है तो आपको गुरुत्वाकर्षण के बारे में जानते हैं वही लिख दीजिए।
- आपको ऐसा नहीं करना है कि आपसे पूछा गया कुछ और हो और आप कुछ अलग लिख आए हो ऐसे करने से मतलब साफ है कि आपके नंबर कटेंगे ही।
- अगर विज्ञान का पेपर है और आपको कुछ भी नहीं आता है तो आप विज्ञान में जो कुछ भी पड़े हैं आपको जो आता हो वही आपको कॉपी में लिखना है।
- आपको ऐसा नहीं करना है कि कॉपी भरने की आड़ में आप कुछ भी लिख आएं बल्कि आपके प्रश्नों के अनुसार ही अपने प्रश्न का उत्तर देना है।
- आपको अगर 2-3 लाइन का उत्तर आता है तो आप उसे 8-10 लाइन का लिख सकते हैं और आपको ऐसे नहीं करना है कि आप इससे पूरा पेज भर आए।
सारांश :-
आज का यह लेख विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए था उत्तर प्रदेश के जितने भी छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को हमने यूपी बोर्ड में पेपर लिखने के बेस्ट 5 तरीके बताएं है और UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika के बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दी है।
छात्रों, आशा करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs- UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika
यूपी बोर्ड की परीक्षा कब करवाई जाएगी?
यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित करवाई जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल कब आएगा?
यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल परीक्षा से 1 महीने पहले जारी किया जाएगा।
1 thought on “यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें | UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika”