UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai: दोस्तों, आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि यूपी पुलिस में सबसे ज्यादा सैलरी किस ऑफिसर की होती है जैसा कि आपको पता है कि पुलिस विभाग में कई सारे पद होते हैं और अलग-अलग पद के उम्मीदवारों की अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है जिसमे छोटे पद के पुलिस अधिकारी को कम सैलरी मिलती है तो वही अच्छे रैंक के अधिकारी को ज्यादा सैलरी मिलती है।
अब आप भी सोच रहे होंगे कि यूपी पुलिस विभाग में ऐसा कौन सा अधिकारी होता है जिसकी सैलरी सबसे ज्यादा होती है और यूपी पुलिस में किस पद के अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai इसके बारे में बताने वाले हैं।
Read Also :- UP Police Constable Salary Kitni Hai
UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai Highlights
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग, लखनऊ |
लेख का प्रकार | UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai |
राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
अधिकतम वेतन | 2 लाख 50 हजार रुपये |
नौकरी का प्रकार | राज्य सरकारी नौकर (State Government Job) |
ऑफिशल वेबसाइट | https://uppolice.gov.in/ |
UP Police Salary Rank Wise In Hindi
UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai: जितने भी उम्मीदवार सोच रहे हैं कि यूपी पुलिस में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है तो हम आपको बताएगे कि यूपी पुलिस विभाग में सबसे छोटे पद से लेकर सबसे बड़ा पद कौन सा है और किस पद के अधिकारी को कितना वेतन दिया जाता है इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- कांस्टेबल: पुलिस विभाग का सबसे छोटा पद कांस्टेबल का होता है इनकी वर्दी साधारण होती है और वर्दी पर कोई भी निशान नहीं होता है यूपी पुलिस कांस्टेबल को शुरुआत में 21,700 से लेकर 69,100 रुपये के बीच वेतन मिलता है।
- हेड कांस्टेबल: पुलिस महकमे में कांस्टेबल से बड़ा हेड कांस्टेबल का पद होता है और इनकी वर्दी पर लाल या सफेद कलर की तीन पट्टियां बनी होती हैं और इन्हें हर महीने 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक वेतन मिलता है।
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI): कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से बड़ा पद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का होता है जिनकी वर्दी पर एक स्टार होता है और नीली व लाल रंग की पट्टियां होती है और इनका औसतन मासिक वेतन 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये के बीच होता है।
- सब इंस्पेक्टर (SI): असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से बड़ा पद सब इंस्पेक्टर (SI) का होता है उनकी वर्दी पर दो स्टार और नीली व लाल रंग की पट्टियां होती हैं और इन्हें हर महीने 34,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।
- इंस्पेक्टर (SHO): इससे ऊंचा पद इंस्पेक्टर (SHO) का होता है इनकी वर्दी पर तीन स्टार होते हैं और नीली और लाल रंग की पट्टियां होती है SHO दो से तीन थानो को कवर कर करते हैं और इनको हर महीने 35,400 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाता है।
- डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (DSP): इन सभी से उच्च पद डीएसपी का होता है डीएसपी के कंधे पर भी 3 स्टार होते हैं लेकिन इनकी वर्दी पर नीली और लाल रंग की पट्टियां नहीं होती जो कि सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की वादियां पर होती है लेकिन डीएसपी की वर्दी पर सिर्फ 3 स्टार होते हैं और डीएसपी का वेतन 53000 से शुरू होता है और 1,67, 800 रुपये प्रतिमाह तक जाता है।
- एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (ASP): UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai इसमें सातवें नंबर पर इससे ऊंचा पद ASP का होता है उनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ लगा होता है और आईपीएस (IPS) लिखा होता है उनकी शुरुआती में सैलरी 67,700 रुपये के लगभग होती है।
- सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SP): इससे बड़ा पद एसपी का होता है एसपी (SP) एक जिले का मुखिया होता है और उनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और होता है और एक स्टार होता है और आईपीएस लिखा होता है और इसकी बेसिक सैलरी लगभग 75,300 रुपये होती है और सभी भत्ते मिलाकर यह सैलरी 1 लाख से ऊपर होती है।
- सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SSP): इससे ऊंचा पद SSP का होता है इनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और 2 स्टार लगे होते हैं और IPL लिखा होता है और इनको शुरुआत में औसतन सैलरी 78,000 रुपये से ज्यादा मिलती है।
- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG): SSP से भी बड़ा पद DIG का होता है इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ और तीन स्टार होते हैं और आईपीएस लिखा होता है और इनका शुरुआती औसतन वेतन 1, 31,000 रुपये प्रतिमाह तक होता है।
- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पलिस (IG): इनसे बड़ा पद आईजी का होता है जो पूरे जॉन का मुखिया होता है उनकी वर्दी पर एक स्टार और एक तलवार और एक बेटन क्रॉस में लगे होते हैं और IPS भी लिखा होता है और इसकी सैलरी 1,45,000 रुपये से लेकर 2,01,000 रुपये तक होती है।
- DGP : इन सभी पुलिस अधिकारियों से बड़ा डीजीपी का पद होता है DGP पूरे प्रदेश का मुखया होता है DGP की वर्दी पर अशोक स्तंभ और तलवार के साथ बेटन क्रॉस में लगा होता है और DGP की सैलरी 2,50,000 रुपये प्रतिमाह होती हैं।
Conclusion :
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यूपी पुलिस के बारे में जानकारी दी है कि यूपी पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा सैलरी किस रैंक के अधिकारी को मिलती है सबसे कम सैलरी किस पद के पुलिस अधिकारी को मिलती है और UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai इन सभी के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी जानकारी आपकी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai
यूपी पुलिस में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है?
यूपी पुलिस में सबसे ज्यादा सैलरी डीजीपी को मिलती है क्योंकि DGP विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है और किसी प्रदेश की पूरी जिम्मेदारी DGP को ही सौंपी जाती है।
पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा है?
पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद डीजीपी का होता है DGP आईपीएस रैंक का अधिकारी होता है और प्रदेश की पूरी जिम्मेदारी DGP के हाथों में होती है।
क्या 10वीं पास यूपी पुलिस में भर्ती हो सकते है?
नहीं, 10वीं पास उम्मीदवार यूपी पुलिस में भर्ती नहीं हो सकते यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए 10वीं के बाद आपको 12वीं पास करनी होगी।