UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai | यूपी पुलिस मेडिकल में क्या-क्या चेक होता है?

UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai: दोस्तों, आज हम आपको यूपी पुलिस के मेडिकल से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां देने वाले हैं जैसे कि जब यूपी पुलिस का मेडिकल होता है तो क्या मेडिकल आसान होता है या फिर कठिन होता है, यूपी पुलिस में मेडिकल से पहले क्या होता है, मेडिकल कैसे होता है और मेडिकल में क्या-क्या चेक होता हैं इन सभी के बारे में बताने वाले हैं।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि यूपी पुलिस में मेडिकल के लिए कब बुलाया जाता है, फिजिकल कब होता है, रिजल्ट जारी होने के बाद क्या प्रक्रिया होती है और यदि आपमें कोई कमियां है तो इस जानकारी के अनुसार आप उन कमियों को दूर कर सकते हैं ताकि आपको फाइनल मेरिट से बाहर ना होना पड़े और आपका यूपी पुलिस में चयन बिना किसी परेशानी के हो जाएं इसलिए आज हम आपको UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे।

यह भी जानें :- UP Police Constable Salary Kitni Hai

UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai Highlights

Department Nameउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग, लखनऊ
आर्टिकल का प्रकारUP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
योग्यता12वीं पास
वेतन / सैलरीलगभग ढाई लाख रुपए सालाना
पुलिस में भर्ती होने के लिए हाइट168 सेंटीमीटर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in/

UP Police Me Selection Kaise Hota Hai

UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai: यूपी पुलिस चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के बाद परीक्षा देनी होती है इसके बाद लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होता है जितने भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हें दस्तावेज सत्यापन (DV) और फिजिकल टेस्ट (PMT) प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है DV में आपके सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं और आपका फिजिकल होता है।

इन सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है आप उत्तर प्रदेश के जिस भी जिले में निवास करते हैं उसी जिले के पुलिस रिजर्व लाइन में आपका मेडिकल होगा मेडिकल में उम्मीदवारों की बारीकी से जांच की जाती है और इन सभी नंबरों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में होता है उनका चयन यूपी पुलिस के पद पर हो जाता है।

UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai

UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai: जितने भी उम्मीदवार यूपी पुलिस कि तैयारी कर रहे है और जानना चाहते है कि UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai तो निचे हम आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी देंगें कि यूपी पुलिस के मेडिकल में क्या-क्या चेक किया जाता है।

  • लंबाई (Height): यूपी पुलिस मेडिकल में सबसे पहले आपके सारे कपड़े उतरवा दिए जाते हैं बस आप अंडरवियर पहने हुए होंगे और आपकी हाइट मापी जाएगी हाइट में ज्यादातर उम्मीदवार बाहर हो जाते हैं क्योंकि मेडिकल में आपकी सटीक हाइट मापी जाती है अगर आपकी हाइट 168 सेंटीमीटर से थोड़ी सी भी कम है तो आपको बाहर निकाल दिया जाता है।
  • छाती (Chest): लंबाई नापने के बाद पुरुष उम्मीदवारों की छाती मापी जाती है और इसमें आपकी छाती 79 होनी चाहिए अगर आपकी छाती 79 नहीं हो पा रही है तो आपको एक से 2 घंटे का समय भी दिया जाता है ताकि आप कुछ खा पी ले और फिर आपकी छाती मापी जाती है और चेस्ट में 90 से 95% उम्मीदवार पास होते हैं इसमें किसी भी उम्मीदवार को बाहर नहीं किया जाता है।
  • Colour Vision: यूपी पुलिस में आपकी हाइट में कलरिंग क्या कर जाता है इन उम्मीदवारों का कलर विजन होता है उन्हें बाहर कर दिया जाता है क्योंकि कलर विजन का कोई इलाज नहीं होता और यह बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर आपको कलर विजन होता है तो आपको अन्य ड्यूटी में थोड़ी सी परेशानियां आएंगे।
  • पैर के तलवों की जांच (Flag Put): इस जांच में आपके पैरों की जांच की जाती है इसमें आपके पैरों की जांच की जाती है कि आपके पैर के तलवे बराबर तो नहीं है यह समस्या बहुत ही कम लोगों को होती है और जिन उम्मीदवारों को यह समस्या होती है वह इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं इसके लिए वह यूट्यूब, गूगल या फिर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
  • नोकनी: इसके बाद आपके पैरों की जांच होती है इसमें आपके घुटने आपस में मिले नहीं होने चाहिए और ना ही ज्यादा दूरी पर होने चाहिए यह समस्या भी बहुत कम लोगों को होती है और जिन भी उम्मीदवारों को यह समस्या होती है तो वह दोनो पैरों के बीच में तकिया रखकर इस समस्या को दूर कर सकते हैं और यूट्यूब, गूगल या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
  • दांतों की जांच (Teeth Test): इसके बाद आपके दांतों की जांच की जाती है आपके दांतों में ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए और आपके किसी भी दांत में कीड़ा नहीं लगा होना चाहिए और आपका कोई भी दांत टूटा नहीं होना चाहिए यदि आपका कोई डांट नहीं है तो आप उसकी जगह नकली दांत लगवा सकते हैं और जिस दांत में कीड़ा लगा हुआ है उसे साफ करवा कर दांत का मसाला भरवा सकते हैं और दांतों की सफाई करवा सकते हैं।
  • कानों की जांच (Ear Test): इसके बाद आपके कानों की जांच की जाएगी आपके कान में गंदगी नहीं होनी चाहिए जिसके लिए वह आपके कान के पास स्प्रिंग टाइप की एक मशीन हिला कर पूछते हैं कि आपको सुनाई दे रहा है या नहीं यह एक सामान्य जांच होती है।
  • आंखों की जांच (Eye Test): यूपी पुलिस मेडिकल में सबसे महत्वपूर्ण आंखों की जांच होती है इसमें आपसे 20 मीटर दूरी पर चैट लगाए जाते हैं जिसमें अल्फाबेट और गिनती लिखी होती है जिसे आपको पढ़कर बतानी होती है।

सभी उम्मीदवारों का मेडिकल होने के बाद एक लिस्ट जारी की जाती है जिसमें लिखा होता है क्वालीफाई और डिस क्वालिफाइड जो क्वालीफाई होते हैं उन्होंने मेडिकल अच्छे से पास कर लिया है।

Some Importants Links

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Conclusion :

आज की यह पोस्ट उन सभी उम्मीदवारों के लिए थी जो यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और जानना चाहते थे कि यूपी पुलिस का मेडिकल कैसे होता है उन सभी उम्मीदवारों को आज हमने UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai और यूपी पुलिस का फिजिकल कैसे होता है इसके बारे में विस्तार से बताया है।

आशा करते हैं हमारे दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to UP Police Medical Me Kya Kya Check Hota Hai

यूपी पुलिस में जाने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

यूपी पुलिस में जाने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए हालांकि अनुसूचित जनजाति (ST) के वर्ग उम्मीदवारों को हाइट में छूट भी दी जाती है।

क्या 8वीं पास यूपी पुलिस में भर्ती हो सकते हैं?

बिल्कुल नहीं यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं और 12 वीं पास होना चाहिए।

Leave a Comment