Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में बताने वाले हैं बीएससी एग्रीकल्चर बैचलर डिग्री कोर्स होता है यह 4 साल का कोर्स डिग्री है जिसमें कुल 8 सेमेस्टर होते हैं आज हम आपको बीएससी एग्रीकल्चर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं और बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
जितने भी उम्मीदवार बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर रहे हैं या फिर जो यह कोर्स करना चाहते हैं तो आज हम उन सभी विद्यार्थियों को बताने वाले हैं कि बीएससी एग्रीकल्चर क्या होता है, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है और Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai इन सभी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
यह भी जानिए :- GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai Highlights
विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार |
आर्टिकल का प्रकार | Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai |
कोर्स का नाम | कृषि विज्ञान में स्नातक (Bsc Agriculture) |
कोर्स की अवधि | 4 साल (4 Year) |
योग्यता | 12th Pass Science Stream With PCM Subject |
वेतन | शुरुआत में लगभग 3 लाख से 5 लाख के बीच |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://agriwelfare.gov.in/ |
Bsc Agriculture Kya Hota Hai
Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कक्षा 12वीं के बाद कृषि के क्षेत्र में किया जाने वाला 4 वर्षीय बैचलर डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स को बीएससी एग्रीकल्चर के अलावा बीएससी एग्रीकल्चर (Honor) भी कहते हैं इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि इस कोर्स को प्रोफेशनल कोर्स की भी मान्यता है।
इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा कृषि (Agriculture) या बायोलॉजी (Biology) विषय से उत्तीण करनी होगी बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के तहत छात्रों को कृषि शोध, कृषि करने से संबंधित नई-नई तकनीकों और उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में पढ़ाया जाता है।
Bsc Agriculture Subject List in Hindi
Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: जितने भी उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि बीएससी एग्रीकल्चर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो आपको बता दें कि Bsc Agriculture 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमें 8 सेमेस्टर होते हैं यानी 1 साल में 2 सेमस्टर होते हैं और 6 महीने में एक सेमेस्टर होता है हम आपको बताएंगे की बीएससी एग्रीकल्चर 1st Year, 2nd Year, 3rd Year और Final Year में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं जोकि इस प्रकार है :-
Bsc Agriculture 1st Year Subject List
- कृषि विज्ञान
- खेती तकनीक
- पशुपालन और पशु आहार
- मत्स्य पालन
- कृषि विज्ञान के मूल तत्व
- बागवानी
- प्राकृतिक संसाधन विज्ञान
- कृषि वाणिज्य
- कृषि प्रबंधन
Bsc Agriculture 2nd Year Subject List
- कृषि अर्थशास्त्र
- कृषि रसायन
- कृषि जैविक विज्ञान
- कृषि गणित
- कृषि सांख्यिकी
- खेती की तकनीकों में प्रगति
- फसल संरक्षण
- कृषि प्रौद्योगिकी
- कृषि बीमा
Bsc Agriculture 3rd Year Subject List
- कृषि प्रबंधन और विपणन
- कृषि यांत्रिकी
- कृषि इंजीनियरिंग
- कृषि जलवायु विज्ञान
- खेती में संगठन
- कृषि संचालन
- कृषि यांत्रिकी की विकास और उपयोगिता
- कृषि अभियांत्रिकी
Bsc Agriculture Final Year Subject List
- विशेष खेती (वनस्पति उत्पादन)
- फसल संरचना और जीव विज्ञान
- कृषि उद्यानिकी
- जैव उत्पादन और प्रौद्योगिकी
- कृषि बीजविज्ञान
उपरोक्त ऊपर हमने आपको बीएससी एग्रीकल्चर पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाएं जाएंगे इसके बारे में जानकारी दी है और ज्यादा जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें.
सारांश :
आज की यह पोस्ट विशेष तौर पर उन सभी विद्यार्थियों के लिए थी जो बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते थे कि Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय में संपूर्ण जानकारी दी है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप उस जानकारी को शेयर कर सकते हैं।
FAQs – Bsc Agriculture Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
क्या 10वीं के बाद एग्रीकल्चर ऑफिसर बन सकते हैं?
नहीं, सिर्फ 10वीं पास करके आप एग्रीकल्चर ऑफिसर नहीं बन सकते एग्रीकल्चर अफसर बनने के लिए उम्मीदवार को कृषि या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
क्या 12वीं आर्ट्स से करने के बाद बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते हैं?
नहीं 12वीं आज सिम से करने के बाद उम्मीदवार बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स नहीं कर सकते हैं बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा साइंस स्कीम से करनी होगी और साइंस भी उन्हें फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स विषय होने चाहिए सभीविषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों से पास करनी होगी तभी उम्मीदवार बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते हैं।
क्या बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है?
अगर हम बात करें बीएससी एग्रीकल्चर एडमिशन प्रक्रिया की तो इस कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों के कॉलेजों में अलग-अलग होती है ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किए जाते हैं लेकिन बहुत से प्राइवेट और सरकारी ऐसे है जिसमें आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।