BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi | बीए करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती हैं?

BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi: दोस्तों, जितने भी उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास कर ली है और अब वह ग्रेजुएशन में बीए करने की सोच रहे हैं या जिन्होंने BA की डिग्री कंप्लीट कर ली है लेकिन उनके मन में यह सवाल आ रहा है कि बीए करने के बाद कुछ करियर ऑप्शन रहेगा या नहीं, क्या बीए करने के बाद अच्छी नौकरी मिल पाएगी और क्या बीए करने के बाद सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं।

तो ज्यादातर लोगों का मानना है कि बीए करने के बाद काफी कम नौकरीयां मिलती है और बीए के बाद नौकरी के विकल्प खत्म हो जाते हैं लेकिन उन सभी इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से जो छात्र BA करना चाहते हैं या कर रहे होते हैं उनके मन में भी बहुत टेंशन हो जाती है इसलिए अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi इसके बारे में बताने वाले हैं।

Read Also :- Kya Arts Wale Nursing Ka Course Kar Sakte Hai

BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi Overview

कोर्स का नामBachelor of Arts (BA)
लेख का प्रकारBA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi
स्थानभारतवर्ष
कोर्स की अवधि3 वर्ष
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://admission.uod.ac.in/

BA Karne Ke Baad Government Career Options

BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi: जितने भी छात्र बीए करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि BA करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है तो आपको बता दे कि वैसे तो बीए करने के बाद बहुत सारे सरकारी नौकरी के विकल्प होते है तो आज हम आपको 10 से ज्यादा सरकारी विकल्प के बारे में बताएंगे जोकि इस प्रकार है :-

  • LIC: बीए करने के बाद आप LIC में जॉब कर सकते हो एलआईसी में बहुत तरह की जॉब होती है और एलआईसी की भर्ती हर साल निकलती रहती है वैसे तो LIC में बहुत सारी नौकरीयां निकलती रहती है लेकिन एलआईस में LIC AAO की नौकरी बहुत अच्छी मानी जाती है इसमें आपको अच्छी सैलरी मिलती है एलआईसी की नौकरीयों की खास बात यह है कि एलआईसी की नौकरी में आपको बहुत ही बेहतरीन सुविधाएं मिलती है।
  • RTO Officer: जी हां दोस्तों आप बी.ए करने के बाद RTO ऑफिसर भी बन सकते हैं RTO द्वारा BA पास उम्मीदवारों के लिए बहुत सारी वैकेंसी निकाली जाती है जिनका फॉर्म बीए करने के बाद भर सकते हैं और मेहनत करके आरटीओ में सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
  • वकील (Lawyer): जितने भी उम्मीदवारों को वकालत करने का शौक होता है वह बीए करने के बाद वकील भी बन सकते हैं और एडवोकेट बन सकते हैं एडवोकेट और लॉयर में थोड़ा बहुत ही फर्क हो सकता है बी.ए करने के बाद आप वकालत की पढ़ाई करके अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।
  • Stenographer: बीए करने के बाद आप स्टेनोग्राफर भी बन सकते हैं स्टेनोग्राफर की नौकरी भी सरकारी होती है स्टेनोग्राफर आप 12वीं Arts Stream से करने के बाद बन सकते हैं और बीए करने के बाद भी आप स्टेनोग्राफर बन सकते हैं।
  • Teacher: अगर आपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से कर रखी है और आपने ग्रेजुएशन बीए स्ट्रीम से कंप्लीट करी है तो आप टीचर भी बन सकते हैं यह नौकरी पाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है बीए करने के बाद आप B.ed या टीचिंग लाइन से जुड़ा अन्य कोर्स कर सकते हैं और सरकारी टीचर बन सकते हैं।
  • Indian Army: अगर आपको देश सेवा करनी है और आर्मी में भर्ती होना है तो आप बीए करने के बाद आर्मी भी ज्वाइन कर सकते हैं आप इंडियन नेवी में जा सकते हो इंडियन एयरफोर्स में भी जा सकते हो जिसके लिए समय-समय पर उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली जाती हैं।
  • Police Department: आज के समय में ज्यादातर उम्मीदवारों का सपना पुलिस ऑफिसर बनने का होता है अगर आपने भी बीए कंप्लीट कर ली है तो आप पुलिस ऑफिसर बन सकते हैं पुलिस में आप पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आदि बन सकते हैं।
  • IAS Officer: अगर आप BA करने के बाद बड़े अधिकारी बनना चाहते हैं तो आप IAS की पढ़ाई कर सकते हैं और एक बड़े अधिकारी बन सकते हैं।
  • SSC Exam: 12वीं किसी भी विषय से करने के बाद अगर आपने बैचलर आफ आर्ट्स (BA) कर लिया है तो आप एसएससी का एग्जाम दे सकते हैं एसएससी में आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS और SSC GD का एग्जाम दे सकते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Railway: जितने भी उम्मीदवारों की भारतीय रेलवे से जुड़ने की इच्छा है और रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो बीए करने की बाद रेलवे में भी बहुत सारी नौकरियां होती हैं जो आप कर सकते हैं आप रेलवे में TTE, TC, Station Master, Loco Pilot और भी बहुत सी नौकरियां होती है जिन्हें आप कर सकते हैं।
  • Banking: बहुत से लोग समझते हैं कि बीए करने के बाद बैंक में नौकरी नहीं पा सकते बैंक में नौकरी पाने के लिए 12वीं कॉमर्स से करनी पड़ती है तो ऐसा नहीं है BA करने के बाद भी आप बैंक में सरकारी नौकरी पा सकते हैं आप बैंक क्लर्क बन सकते हैं आप Bank PO बन सकते हैं, बैंक मैनेजर भी बन सकते हैं लेकिन बैंक मैनेजर आप डायरेक्ट नहीं बन सकते आपको प्रमोशन मिलेगा उसके बाद आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
  • VDO: दोस्त इसके अलावा आप VDO बन सकते हो ग्रामीण क्षेत्रों में VDO की बहुत ज्यादा डिमांड होती है बीए करने के बाद आप VDO भी बन सकते हैं।
  • तहसीलदार
  • पटवारी बन सकते हो, लेखपाल बन सकते हो।
  • सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) भी बन सकते हो।
  • आईबी ऑफिसर (IB Officer) बन सकते हो।
  • ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) बन सकते हो।

उपरोक्त, ऊपर बताई गई यह सभी सरकारी नौकरियां हैं अगर आपने बीए कंप्लीट कर ली है तो आप इनमें से किसी भी पद की नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं इसके अलावा भी बहुत सारे सरकारी पद होते हैं जिनमें आप बीए करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

Some Importants Links

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Conclusion :

आज का लेख उन सभी उम्मीदवारों के लिए था जो BA करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ग्रेजुएशन में बीए करने के बाद में वह जानना चाहते हैं कि BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi तो इस लेख के माध्यम से हमने आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to BA Karne Ke Baad Sarkari Naukari Kaise Milegi

क्या बीए करने के बाद कलेक्टर बन सकते हैं?

हां बिल्कुल बीए करने के बाद आप यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं और यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने के बाद कलेक्टर बन सकते हैं।

क्या बीए करने के बाद सरकारी बैंक में नौकरी लग सकती है?

हां बिल्कुल बीए कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment