BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai | बीएससी में कौन-कौन से विषय होते हैं?

BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: जितने भी छात्र बीएससी करना चाहते हैं तो उनके मन में बीएससी करने से पहले यह सवाल जरूर रहता है कि बीएससी कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे तो अगर आप भी बीएससी कोर्स करने वाले हैं और आप भी यह जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं आज हम आपको इस विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों बीएससी एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है जो की 3 साल का होता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है इस कोर्स को आप 12वीं साइंस स्ट्रीम से कंप्लीट करने के बाद आसानी से कर सकते हैं आज हम आपको BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai इसके बारे में बताने वाले हैं।

यह भी जानिए :- BSc Karne Ke Baad Kya Kya Ban Sakte Hai

BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai Highlights

कोर्स का नामबैचलर ऑफ़ साइंस (BSc)
लेख का प्रकारBSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
स्थानभारत
योग्यता12th Pass With Science Stream
कोर्स की अवधि3-4 Years
फीसलगभग 40 से 50 हजार रुपये
कोर्स का प्रकारस्नातक (Graduation)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.du.ac.in/

BSc Course Kya Hota Hai

BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: बीएससी एक स्नातक स्तर की डिग्री होती है जिसमें आपको विज्ञान के क्षेत्र में गहरा ज्ञान प्रदान किया जाता है इसमें आपको भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान इन सभी विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है बीएससी की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस (BSc) होती है और यह 3 से 4 साल का कोर्स होता है।

विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र बीएससी कोर्स करते हैं इस कोर्स को करने के लिए छात्र को साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करनी होगी अगर छात्र आर्ट्स स्ट्रीम या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास कर लेता है तो वह बीएससी कोर्स नहीं कर सकता है।

BSc Me Kon Kon Se Subject Padhne Hote Hai

BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: यदि आप भी बीएससी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं तो आपको बता दें कि बीएससी मैथमेटिक्स, बीएससी बायोलॉजी और बीएससी कंप्यूटर साइंस में आपको अलग-अलग विषय पढ़ने होते हैं इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  • B.Sc (Mathematics): अगर आप बीएससी मैथमेटिक्स से करते हैं तो आपको तीन सब्जेक्ट पढ़ने होगे उसमे आपको Physics, Chemistry & Biology (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) जैसे विषय पढ़ने होंगे इसमें आपको 2 साल 3 सब्जेक्ट पढ़ने होगे और 1 साल आपको कोई 2 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे।
  • B.Sc (Biology): यदि आप बीएससी बायोलॉजी से करते हैं तो भी आपको तीन सब्जेक्ट पढ़ने होगे बीएससी बायोलॉजी में आपको Zoology, Botany & Chemistry (जूलॉजी बाटोनी और केमिस्ट्री) जैसे विषय पढ़ने होंगे बीएससी बायोलॉजी में भी आपको 2 साल 3 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे और 1 साल आपको दो सब्जेक्ट पढ़ने होंगे यानी 1 साल आपको एक सब्जेक्ट छोड़ना पड़ेगा।
  • इस कोर्स में आपको पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का भी पेपर देना होगा यह पेपर आप 3 साल मैसेज किसी भी साल में दे सकते हो लेकिन यह पेपर देना कंपलसरी है यह पेपर बीएससी मैथमेटिक्स और बीएससी बायोलॉजी दोनों छात्रों को देना होता है।
  • B.Sc (Computer Science): बीएससी कंप्यूटर साइंस में छात्रों को Fundamentals of Computer, Programming in C, Mathematics, Calculus, Physics, Environmental Studies, Theory of Matrices, Object Oriented Programming C++, Visual Basic.NET, Computer Graphics, Java Programming, Fundamentals of PHP, Operating System, Software Testing, Fundamentals of Mobile Computing & Data Mining and Data warehousing जैसे विषयों का अध्ययन करना होता है।
  • बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स में अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग सिलेबस हो सकता है।

Some Importants Links

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Conclusion :

जितने भी छात्र 12वीं के बाद बीएससी कोर्स करना चाहते हैं तो उन सभी छात्रों को हमने बताया है कि बीएससी मैथमेटिक्स, बीएससी बायोलॉजी और बीएससी कंप्यूटर साइंस में किन-किन सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है और BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to BSc Me Kon Kon Se Subject Hote Hai

2024 में बीएससी कितने साल की है?

भारत के ज्यादातर कॉलेज और विश्वविद्यालय में बीएससी डिग्री कोर्स 3 साल का है।

क्या बीएससी हिंदी में कर सकते हैं?

हां बिल्कुल आप बीएससी कोर्स हिंदी माध्यम सहित 12 भारतीय भाषाओं में कर सकते हो।

BSc में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीएससी यानी बैचलर ऑफ साइंस में मुख्य रूप से 5 से 6 सब्जेक्ट होते हैं।

Leave a Comment