GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: नमस्कार साथियों, आज हम बात करने वाले हैं जीएनएम नर्सिंग सब्जेक्ट के बारे में क्योंकि बहुत से छात्रों के मन मे यह सवाल जरूर रहता है कि जीएनएम कोर्स करने में किन-किन सब्जेक्टों को पढ़ना पड़ता है, इसका सिलेबस क्या रहता है और 1st, 2nd और 3rd Year में आपको किन-किन सब्जेक्टों को पढ़ना पढ़ सकता है।
इसीलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उन सभी छात्रों को आज हम जीएनएम नर्सिंग का क्या सिलेबस रहता है और फर्स्ट सेकंड और फाइनल ईयर में किन-किन सब्जेक्टों को पढ़ना पड़ता है इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं आशा करते हैं कि आप GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ सकते हैं।
Read Also :- Kya Arts Wale Nursing Ka Course Kar Sakte Hai
GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai Overview
विभाग का नाम म | नर्सिंग विभाग (Nursing Department) |
कोर्स का नाम | जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) |
आर्टिकल का प्रकार | GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai |
आयु सीमा | 17 से 35 वर्ष के बीच |
योग्यता | 12th Pass With English Subject |
जीएनएम कोर्स अवधि | 3 साल और 6 महीने (इंटर्नशिप) |
सैलरी/वेतन | लगभग 2.5 से 3.50 लाख रुपये सालाना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.upnursescouncil.org/ |
GNM Nursing Course Kya Hai
GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: दोस्तों, जीएनएम एक स्नातक 3 साल + 6 महीने का कोर्स है जो रोगियों की देखभाल, परिवार और समुदाय की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षित करता है इस कोर्स को इस तरीके से बनाया गया है कि इसमें नर्सिंग देखभाल के सभी वैल्यू को शामिल किया गया है।
इस कोर्स में डॉक्टर की सामान्य जानकारियां सिखाई जाती है और नर्स से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है जैसे कि मरीजों की कैसे देखभाल करते हैं, मरीजों के साथ कैसे बात करते हैं और डॉक्टर की कैसे मदद करते हैं जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स भारतीय नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा करवाया जाता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी उम्मीदवार नर्सिंग में अपना कैरियर बना सकता है।
GNM Nursing Course की फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing & Midwifery) है इस कोर्स को महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार कर सकते हैं इस कोर्स को 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं यह कोर्स 3 साल का होता है और अलग से 6 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य होती है।
GNM Nursing Course List in Hindi
GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai: जितने भी विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स में कौन-कौन से Subject होते हैं और कौन से ईयर में कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इन सभी विषय की जानकारी इस प्रकार है :-
GNM 1st Year Subject List
- बायोलॉजिकल साइंसेज (इसमें आपको Anatomy, Physiology & Microbiology पढ़ना होगा)
- अल्पलाइड साइंस
- साइकोलॉजी
- नर्सिंग फाउंडेशन
- सोशियोलॉजी
- नर्सिंग फाउंडेशन
- बेसिक्स ऑफ़ नर्सिंग
- फर्स्ट ऐेड
- कम्युनिटी नर्सिंग
- एनवायर्नमेंटल क्लीनलीनेस
- हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
- न्यूट्रिशन
- अंग्रेजी (English)
- कंप्यूटर एजुकेशन (Computer Education)
- को-करिक्यूलर एक्टिविटीज (Co-Curricular Activities)
GNM 2nd Year Subject List
- मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
- मेंटल हेल्थ एंड साइकियाट्रिक नर्सिंग
- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
- को-करिक्यूलर एक्टिविटीज
GNM 3rd Year Subject List
- मिडवाइफरी और पियानोकोलॉजिकल नर्सिंग
- कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
- को-करिक्यूलर एक्टिविटीज
- नर्सिंग एजुकेशन
- इंट्रोडक्शन तो रिसर्च एंड स्टैटिसटिक्स
- बिजनेस ट्रेंस एंड और जस्ट मैटर्स
- नर्सिंग एंड मेंस्ट्रुएशन और वार्ड मैनेजमेंट
- क्लीनिकल एरियाज इन जनरल नर्सिंग एंड वाले की करी
निष्कर्ष :-
आज की यह पोस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए थी जितने भी विद्यार्थी 12वीं के बाद जीएनएम कोर्स (GNM) करना चाहते हैं या फिर GNM Nursing Course कर रहे हैं और यह जानना चाहते थे कि जीएनएम कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai इस विषय में संपूर्ण जानकारी दी है।
दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी से आपको काफी सहायता मिली होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
प्राइवेट कॉलेज से जीएनएम कोर्स करने में कितना खर्चा होगा?
प्राइवेट कॉलेज से जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने में आपका तकरीबन 2,00,000 रुपये तक खर्चा हो सकता है।
क्या आर्ट्स के स्टूडेंट जीएनएम कोर्स कर सकते हैं?
हां बिल्कुल आर्ट्स के स्टूडेंट जीएनएम नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं हालांकि उन्होंने 12वीं आर्ट्स में इंग्लिश का विषय लिया होना चाहिए।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद शुरुआत में उम्मीदवारों को 2.5 लाख से 3.50 लाख रुपये तक सालाना सैलरी मिल सकती है यानी शुरुवात में आपको हर महीने लगभग 20 से 30,000 रुपये सैलरी मिल सकती है और एक्सपीरियंस मिलने के बाद उम्मीदवारों को 7 लाख से 8 लाख रुपये सालाना सैलरी मिल सकती है।