ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai: जितने भी छात्र आईटीआई करना चाहते हैं और वह आईटीआई फिटर तेज से करना चाहते हैं तो यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज हम आपको आईटीआई फिटर ट्रेड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि जितने भी छात्र Fitter Trade से आईटीआई करना चाहते हैं तो उन्हें कोई भी समस्या ना हो।
जितने भी अभ्यर्थियों ने 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर ली है और अब वह आईटीआई करना चाहते हैं तो आज हम उन सभी अभ्यर्थियों को आईटीआई फिटर क्या होता है, आईटीआई फिटर करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है, Fitter कितने साल की होती हैं और ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Read Also :- UP Police Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai
ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai Overview
कोर्स का नाम | ITI Fitter Trade |
लेख का प्रकार | ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai |
योग्यता | 16 से 28 वर्ष |
ITI Full Form | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) |
कोर्स की अवधि | 2 साल |
कोर्स का प्रकार | NCVT & SCVT |
ऑफिशल वेबसाइट | https://itidelhi.admissions.nic.in/ |
ITI Fitter Kya Hota Hai
आईटीआई फिटर एक मैकेनिक से संबंधित शाखा है जहां पर आपको फिटिंग के बारे में सिखाया जाता है आईटीआई में फिटर ट्रेड एक लोकप्रिय कोर्स है जो की 2 साल का होता है इस कोर्स को दसवीं और 12वीं पास कर सकते हैं और ज्यादातर छात्र Fitter Trade से आईटीआई कोर्स करना पसंद करते हैं।
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मशीन फिटिंग पाइप फिटिंग और डिवाइस मेंटेनेंस जैसे फील्ड की बेसिक नॉलेज देना है Fitter वह टेक्नीशियन होते हैं जो मशीनों, उपकारणों और उनके डिजाइन को बनाने, मरम्मत और बनाए रखने में विशेषज्ञ होते हैं यह विभिन्न प्रकार के मेटल और अन्य प्रोडक्ट के साथ काम करते हैं।
Fitter Me Kon Kon Se Kaam Karne Hote Hai
ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai: जितने भी छात्र आईटीआई फिटर ट्रेड से करना चाहते हैं तो उनके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Fitter ट्रेड में क्या-क्या काम करना होता है तो आप सभी छात्रों को बता दे कि Fitter Trade में छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम होते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- फिटर का काम मशीन और उपकरणों को बनाने और उनका मेंटेनेंस का होता है एक fitter के रूप में आपको यह सभी कार्य करने होंगे।
- मशीनों के अलग-अलग पार्ट्स को जोड़कर पुरी मशीन तैयार करना।
- मशीनों की मरम्मत: एक Fitter का काम खराब या टूटी हुई मशीनो को ठीक करना भी होता है।
- पाइप की फिटिंग: पानी की सप्लाई के लिए पाइपों को काटना, मोडना और जोड़ना यह सभी काम Fitter के ही होते हैं।
- वेल्डिंग: अलग-अलग मेटल को जरूरत के अनुसार जोड़ने के लिए वेल्डिंग तकनीक का इस्तेमाल करना भी एक Fitter का कार्य होता है।
- मेटल और उपकरणों को काटना: विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके उसे जरूरत के हिसाब से करना भी इन्हीं का काम होता है।
- ऊपर बताएं गए यह सभी वह काम थे जो Fitter Trade में मुख्य रूप से करवाए जाते हैं।
- इसके अलावा भी Fitter में कई सारे काम होते हैं जैसे Fitter करने के बाद छात्र किसी इंडस्ट्री, फैक्ट्री या कंपनी में Fitter का काम कर सकता है।
उपरोक्त, ऊपर बताएं गए यह सभी Fitter Trade से आईटीआई कंप्लीट करने के बाद आप कर सकते हैं या आप किसी इंडस्ट्री, फैक्ट्री या कंपनी में जाकर भी Fitter से जुड़ा काम कर सकते हैं इसके अलावा भी Fitter Trade में छोटे-मोटे अनेकों काम होते हैं जिन्हें आप Fitter करने के बाद कर सकते हैं।
Some Importants Links
सारांश :
जितने भी अभ्यर्थियों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा पास कर ली है और वह अपने करियर को नया आयाम देना चाहते हैं जिसके लिए वह आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं और आईटीआई फिटर ट्रेड से करना चाहते हैं तो उन सभी छात्रों को हमने ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai इसके बारे में विस्तार से बताया है।
छात्रों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to ITI Fitter Ka Kya Kaam Hota Hai
आईटीआई में फिटर कोर्स कितने साल का होता है?
जितने भी अभ्यर्थी फीटर ट्रेड से आईटीआई कंप्लीट करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आईटीआई में Fitter Trade 2 साल की होती है।
दसवीं के बाद किस ट्रेड से आईटीआई करनी चाहिए?
अगर आप 10वीं के बाद आईटीआई करना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई कोर्स कर सकते हैं हालांकि अगर आपको आईटीआई में इलेक्ट्रिकल ट्रेड नहीं मिलती है तो आप Fitter Trade से भी आईटीआई कर सकते हैं।
क्या Fitter करने के बाद सरकारी नौकरी मिलती है?
हां बिल्कुल अगर आप 2 वर्ष का Fitter कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके सामने सरकारी नौकरी के बहुत से विकल्प होते हैं।