Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai | थाने में कौन-कौन सा स्टाफ होता है?

Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि पुलिस विभाग में पुलिस स्टेशन पर किस-किस को पोस्टिंग मिलती हैं और पुलिस स्टेशन में क्या-क्या काम होता है तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इसके बारे में आपको कहीं पर भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाती इसीलिए आज हम आपके बताएंगे कि थाने में कितने लोग होते हैं, किसका क्या-क्या काम होता है, कितने लोग स्थाई होते हैं, कितने लोग अस्थाई होते हैं, कितने लोगों को पुलिस विभाग की तरफ से सैलरी मिलती है, कितने उम्मीदवारों को डीएम की तरफ से वेतन दिया जाता है और Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai इन सभी के बारे में बताने वाले हैं।

Read Also :- UP Police Radio Operator Pramotion Kaise Hota Hai

Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai Overview

DepartmentPolice Department, India
Post NamePolice Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai
नौकरी का स्थानभारत
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
वेतन25,000 रुपये प्रतिमाह
नौकरी का प्रकारस्थाई और अस्थाई
Official Websitehttps://uppolice.gov.in/

Police Thane Me Kon Kon Sa Staff Hota Hai

Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai: यह सवाल ज्यादातर उम्मीदवारों के मन में आ रहा होगा कि पुलिस थाने पर कौन-कौन से स्टाफ होता है और उन्हें क्या-क्या काम करने होते हैं और उनकी नौकरी स्थाई होती है या अस्थाई होती है तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

  • सफाई कर्मचारी: पुलिस थाने में एक सफाई कर्मचारी नियुक्त होता है जो की अस्थाई होता है यानी अगर वह चला जाता है तो उसकी जगह दूसरा सफाई कर्मचारी आता है इसका शौचालय की पूरी सफाई और थाने की पूरी साफ़-सफाई करना सफाई कर्मचारी का काम होता है।
  • खाना बनाने वाला: हर पुलिस थाने में 1 से 2 खाना बनाने वाला होता है जितना बड़ा थाना होता है और जितनी ज्यादा पुलिस कर्मी होते हैं उसी के हिसाब से वहां पर खाना बनाने वाले नियुक्त किए जाते हैं और इसमें ज्यादातर खाना बनाने वाले स्थाई होते हैं और यह 4th क्लास कर्मचारी होते हैं जिनकी सरकारी नौकरी होती है हालांकि कुछ जगह पर खाना बनाने वाले कर्मचारी अस्थाई भी होते हैं।
  • चौकीदार (ग्राम प्रहरी): ग्रामीण इलाकों में एक चौकीदार नियुक्त किया जाता है इनकी नियुक्ति DM द्वारा की जाती है और डीएम की तरफ से ही इन्हें सैलरी भी मिलती है चौकीदार को महीने में कम से कम दो बार थाने में आना होता है हालांकि वह कितनी भी बार थाने में आ सकते हैं इनका काम गांव में हो रहे किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस तक पहुंचना होता है इनकी नौकरी अस्थाई होती है।
  • होमगार्ड / PRD: बहुत से लोगों को होमगार्ड और पीआरडी में अंतर पता नहीं होता तो आपको बता दे की होमगार्ड की वर्दी पर UPHG लिखा होता है और पीआरडी की वर्दी पर PRD लिखा होता है होमगार्ड और पीआरडी की नौकरी स्थाई होती हैं उनकी नियुक्ति थाने में 1 महीने के लिए होती है और यह अपने लोकल थाने में नौकरी कर सकते हैं इन्हें आसपास के थानों में एक-एक महीने की नौकरी करनी होती है और यह अपने लोकल थानों में नौकरी कर सकते हैं।
  • कांस्टेबल: कांस्टेबल की नौकरी स्थाई होती है इनकी नियुक्ति दो-तीन जिले छोड़कर होती है पुलिस विभाग में कांस्टेबल का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है इनकी नियुक्ति भी थानों में होती है और थानों में ही इन्हें कार्य करना होता है।
  • हेड कांस्टेबल: कांस्टेबल को प्रमोशन मिलता है तब वह हेड कांस्टेबल बनता है हेड कांस्टेबल का भी पुलिस विभाग में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है हेड कांस्टेबल को कांस्टेबल के मुकाबले काफी ज्यादा अनुभव होता है इनकी ड्यूटी भी थानों में ही होती है।
  • सब इंस्पेक्टर: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर का पद काफी महत्वपूर्ण होता है उनकी वर्दी पर दो स्टार होते हैं और इनको भी थानों में ही पोस्टिंग मिलती है।
  • इंस्पेक्टर: पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर का काम थानों के SHO की सहायता करना होता है और क्राइम से संबंधित काम करना भी इन्हीं का कार्य होता है इनकी पोस्टिंग भी थानों में होती है।
  • SHO: थाने में सबसे हेड SHO होते है जो पूरे थाने को देखते हैं उनके बिना थाने में कोई भी कार्य नहीं किया जाता है पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी अगर थाने में कोई भी काम करता है तो वह पहले SHO से परमिशन लेता है SHO की देखरेख में ही पूरे थाने की कमान रहती है।
Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि पुलिस स्टेशन पर कौन-कौन सा स्टाफ होता है और Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai इन सभी के बारे में हमने आपको Rank Wise विस्तार से जानकारी दी है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to Police Station Per Kis Kis Ki Posting Hoti Hai

थाने का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

किसी भी पुलिस थाने का सबसे बड़ा अधिकारी SHO होता है SHO की बिना अनुमति के थाने में कोई भी काम नहीं किया जाता है।

एक थाने में कितने कांस्टेबल होते हैं?

एक थाने में कितने पुलिस कांस्टेबल होने चाहिए यह उस जगह की आबादी पर निर्भर करता है अगर उसे जगह की आबादी काफी ज्यादा है तो बहुत सारे कांस्टेबल थाने में रहते हैं और अगर आबादी कम है तो कम कांस्टेबल मौजूद होंगे।

Leave a Comment