SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने वाले हैं लेकिन इससे पहले उनके मन में यह सवाल आ रहा है कि एसएससी सीजीएल में कौन-कौन सी पोस्ट होती है यानी एसएससी सीजीएल में आपको कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है तो आज हम आपको SSC CGL के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
क्योंकि बहुत से उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो फॉर्म भरने के बाद इसके बारे में जानना चाहते हैं और यह जानना भी काफी जरूरी होता है इसीलिए आज हम आपको SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai और उन पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
Read Also :- SSC JE Me Kitne Paper Hote Hai
SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai Overview
विभाग का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
पोस्ट का प्रकार | SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai |
CGL Full Form | Combined Graduate Level |
आयु सीमा | 18 से 32 वर्ष |
परीक्षा का नाम | एसएससी सीजीएल (SSC CGL) |
योग्यता | स्नातक पास |
परीक्षा का माध्यम | कंप्यूटर आधारित परीक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.gov.in/ |
SSC CGL Kya Hota Hai
SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: एसएससी सीजीएल एक परीक्षा है जोकि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक भारतीय संगठन है इस संगठन द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में अलग-अलग खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
एससी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं जिसके माध्यम से ग्रुप B और ग्रुप C के पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाती है अगर उम्मीदवार किसी भी विषय से स्नातक पास है तो वह एसएससी सीजीएल की परीक्षा दे सकते हैं इस परीक्षा को पास करके आप बड़े पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
SSC CGL Post List in Hindi
SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: हम आपको एसएससी सीजीएल में कौन-कौन सी पोस्ट होती है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप यह जान सके कि एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने के बाद आप किस-किस पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं तो यह जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- Assistant Officer (असिस्टेंट अधिकारी): यह पद कई सरकारी विभागों में होता है और समय-समय पर सचिवालय के लिए इस पद के लिए भर्ती होती है।
- Officer (अधिकारी): यह पद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और सरकारी विभागों में होता है इस पद के लिए विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से योग्यता के आधार पर चयन होता है।
- Group B Posts (समूह बी पद): यह पद विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालय में ग्रुप B पदों की भर्ती के लिए किया जाता है इस पद के लिए ग्रेजुएट कर्मचारियों का चयन किया जाता है।
- Group C Posts (समूह सी पद): यह पद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और अन्य सरकारी विभागों में समूह सी पदों की भर्ती के लिए किया जाता है इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है हालांकि एसएससी सीजीएल में आपको इंटरव्यू नहीं देना होता है।
- Accounts Department (लेखा विभाग): यह पद एकाउंट डिपार्टमेंट में होता है और वित्तीय प्रबंधन, खाते रिकॉर्ड और बजट के कार्यों के लिए जिम्मेदारी संभालता है।
- Customs and Central Excise Department (कस्टम और सेंट्रल एक्साइज विभाग): यह पद आपातकालीन वस्त्र और माल की जांच की जिम्मेदारी संभालता है इस विभाग में निरीक्षक अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती की जाती हैं।
- Assistant Audit Officer (सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी)
- Assistance Section Officer (सहायक अनुभाग अधिकारी)
- Inspector (Preventive Officer)
- Inspector (Examiner)
- Inspector of Income Tax (आयकर निरीक्षक)
- Assistant Enforcement Officer (सहायक प्रवर्तन अधिकारी)
- Inspector (Central Excise)
- Sub Inspector (अवर निरीक्षक)
- Assistant/Superintendent (सहायक/अधीक्षक)
- Divisional Accountant (प्रभागीय लेखाकार)
- Junior Statistical Officer (जूनियर सांख्यिकी अधिकारी)
- Statistical Investigator (सांख्यिकीय अन्वेषक)
- Auditor (लेखा परीक्षक)
- Senior Secretary Assistant/Upper Division Clerk (वरिष्ठ सचिवालय सहायक/उच्च श्रेणी लिपिक)
- Assistant Inspector (Central Bureau of Narcotics)
- Upper Division Clerk (अपर डिवीजन क्लर्क)
उपरोक्त, इसके अलावा भी एसएससी सीजीएल के अंतर्गत बहुत सारे पद आते हैं उसमें से कुछ पदों की जानकारी हमने आपके ऊपर बताई है।
सारांश :
जितने भी अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने वाले हैं या जिन्होंने परीक्षा दे दी है और वह एसएससी सीजीएल के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो उन सभी अभ्यर्थियों को आज हमने SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai इसकी संपूर्ण जानकारी दी है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
क्या 12वीं पास एसएससी सीजीएल का फॉर्म भर सकते हैं?
नहीं 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी सीजीएल का फॉर्म नहीं भर सकते एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण करनी होगी।
क्या एसएससी सीजीएल में भी आरक्षण मिलता है?
हां बिल्कुल एसएससी सीजीएल की भर्ती में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाता है।
क्या टैटू वाले उम्मीदवार एसएससी सीजीएल की परीक्षा दे सकते हैं?
हां बिल्कुल टैटू वाले उम्मीदवार भी एसएससी सीजीएल का फॉर्म भर सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं।